नये साल के लिए मालदा पुलिस ने लिये संकल्प
मानव तस्करी रोकने पर होगा जोर सड़क हादसे रोकने के लिए बनेंगे स्पीड ब्रेकर अच्छा काम करनेवाले पांच कर्मी पुरस्कृत मालदा. नये साल की शुभकामना देने के लिए मालदा जिला पुलिस ने एक कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में शामिल पुलिस अधीक्षक अरनब घोष ने साफ कहा कि नये साल में बच्चों के लापता होने की […]
मानव तस्करी रोकने पर होगा जोर
सड़क हादसे रोकने के लिए बनेंगे स्पीड ब्रेकर
अच्छा काम करनेवाले पांच कर्मी पुरस्कृत
मालदा. नये साल की शुभकामना देने के लिए मालदा जिला पुलिस ने एक कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में शामिल पुलिस अधीक्षक अरनब घोष ने साफ कहा कि नये साल में बच्चों के लापता होने की और मानव तस्करी की घटनाओं को विशेष महत्व देना होगा. साथ ही शहर से लगी सड़कों पर स्पीड ब्रेकर बनाना होगा. पुलिस अधीक्षक ने दावा किया कि इस साल अभी तक मालदा जिले में अफीम की गैरकानूनी खेती नहीं होने दी गयी है. जिन इलाकों में अफीम की खेती होती थी, वहां नियमित रूप से ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही है.
यह कार्यक्रम रविवार की सुबह 11 बजे से मालदा कॉलेज के आडिटोरियम में आयोजित हुआ. इसमें पुलिस अधीक्षक के अलावा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल थे. इस मौके पर अच्छा काम करने के लिए पांच पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत भी किया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 2016 में 9480 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही 6290 हिस्ट्रीशीटर अपराधी गिरफ्तार किये गये. 170 आग्नेयास्त्र बरामद हुए, जिनमें दो कारबाइन भी हैं. नये वर्ष के कार्यक्रम से पहले पुलिस अधिकारियों की एक गोपनीय बैठक भी हुई.