मालदा शहर की सूरत बदलने में जुटी नगरपालिका
मालदा. इंगलिश बाजार नगरपालिका की जिम्मेदारी मिलने के बाद प्रभारी चेयरमैन बाबला सरकार ने मालदा शहर को नये ढंग से सजाने की कोशिश शुरू की है. मालदा शहर के मुख्य हिस्सों को चकाचक करने और आधुनिक प्रकाश व्यवस्था से सुसज्जित करने का काम शुरू हुआ है. बाबला सरकार कोलकाता की तरह मालदा में भी त्रिफला […]
मालदा. इंगलिश बाजार नगरपालिका की जिम्मेदारी मिलने के बाद प्रभारी चेयरमैन बाबला सरकार ने मालदा शहर को नये ढंग से सजाने की कोशिश शुरू की है. मालदा शहर के मुख्य हिस्सों को चकाचक करने और आधुनिक प्रकाश व्यवस्था से सुसज्जित करने का काम शुरू हुआ है. बाबला सरकार कोलकाता की तरह मालदा में भी त्रिफला लाइट लगवाना चाह रहे हैं. साथ ही शहर में जहां-तहां गैरकानूनी ढंग से लगे होर्डिंग, बैनर, पोस्टर और फ्लेक्स को हटाने का काम भी शुरू कर दिया गया है. नये कामों, विभिन्न परियोजनाओं और नागरिक परिसेवाओं को लेकर चेयरमैन तृणमूल के सभी पार्षदों और नगरपालिका के अधिकारियों के साथ एक के बाद एक बैठकें कर रहे हैं.
श्री सरकार ने कहा कि शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए जहां-तहां लगे होर्डिंग, विज्ञापन आदि को हटाने का अभियान शुरू किया गया है. शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों जैसे नेताजी सुभाष रोड, राजमहल रोड, रवीन्द्र एवेन्यू, गौड़ रोड, अतुल चन्द्र रोड, केजे सान्याल रोड, स्टेशन रोड, रथबाड़ी, बांसबाड़ी आदि में डिजिटल स्ट्रीट लाइटें लगायी जा रही हैं. कई जगह रंगीन लाइटें भी लगायी गयी हैं. कोलकाता की तरह मालदा में भी आधुनिक त्रिफला लाइटें लगाने का प्रयास है. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति से लगे इलाके में नीली और सफेद डिजिटल लाइटें लगायी गयी है. इससे पूरा इलाका जगमग हो गया है.
नगरपालिका सूत्रों ने बताया कि बीते कई सालों से शहर के विभिन्न इलाकों में सड़क, स्ट्रीट लाइट और अवैध होर्डिंगों की शिकायत मिल रही थी. लेकिन इन विषयों पर पुराने बोर्ड ने कभी कोई कारगर कदम नहीं उठाया. लेकिन पार्टी के निर्देश पर कृष्णेन्दु चौधरी के पद छोड़ने के बाद स्थिति में बदलाव आया है. प्रभारी चेयरमैन बाबला सरकार ने पद संभालते ही शहर के हालात बदलने का अभियान चला दिया है.