142 किलो गांजा जब्त, एक आरोपी भी पकड़ाया

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने फिर से गांजे का एक बड़ा खेप जब्त किया है. इस अभियान में एक आरोपी की गिरफ्तारी के साथ कोलकाता के बारासात जिले के एक 12 चक्का ट्रक को भी जब्त किया है. पांच लाख से अधिक के गांजे के साथ गिरफ्तार आरोपी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2017 7:50 AM

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने फिर से गांजे का एक बड़ा खेप जब्त किया है. इस अभियान में एक आरोपी की गिरफ्तारी के साथ कोलकाता के बारासात जिले के एक 12 चक्का ट्रक को भी जब्त किया है. पांच लाख से अधिक के गांजे के साथ गिरफ्तार आरोपी को सोमवार को जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गया. न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस से मिली जानकारी के आरोपी ट्रक चालक राफीक अली(31)कूचबिहार से गांजा लेकर बारासात के लिये रवाना हुआ था. पुलिस ने बताया कि आरोपी राफीक अली पड़ोसी राज्य असम के धुबड़ी जिला अंतर्गत बकड़ीबाड़ी इलाके का निवासी है.

रविवार को डब्ल्यूबी 25 इ 6357 नंबर के एक ट्रक में कुल 1 क्विंटल 42 किलो मणिपुरी गांजा लादकर बारासात के लिये रवाना हुआ था. पुलिस की आंखो में धूल झोंकने लिये ट्रक का डाला पूरी तरह से खाली रखा गया था, गांजे के 29 पैकेट केबिन और हुड में छिपाकर रखे गये थे.

गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने रविवार की देर रात फूलबाड़ी टोल प्लाजा के निकट एक एक अभियान चलाकर ट्रक को पकड़ा. ट्रक की तालाशी लेने पर गांजे से भरे 29 पैकेट बरामद हुए. कुल 142 किलो गांजा जब्त हुआ.पुलिस ने बताया है की जब्त गांजे की कीमत पांच लाख से अधिक है. न्यू जलपाईगुड़ी थाना प्रभारी दीपांजन दास ने बताया कि 142 किलो गांजे के साथ असम निवासी एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है. बारासात जिला नंबर के एक ट्रक को भी जब्त किया गया है. आरोपी राफीक अली को सोमवार जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version