भारी संख्या में पुलिस बल और रैफ तैनात

टीएमसीपी के ही दो गुटों के बीच मारामारी जलपाइगुड़ी : जलपाइगुड़ी प्रसन्न देव महिला कॉलेज में छात्र संसद चुनाव में नामांकन दाखिल करने को लेकर दो गुटों के बीच भिड़ंत हो गयी.इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि यह भिड़ंत तृणमूल समर्थित टीएमसीपी के दो गुटों के बीच हुयी.स्थिति को काबू में करने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2017 9:09 AM
टीएमसीपी के ही दो गुटों के बीच मारामारी
जलपाइगुड़ी : जलपाइगुड़ी प्रसन्न देव महिला कॉलेज में छात्र संसद चुनाव में नामांकन दाखिल करने को लेकर दो गुटों के बीच भिड़ंत हो गयी.इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि यह भिड़ंत तृणमूल समर्थित टीएमसीपी के दो गुटों के बीच हुयी.स्थिति को काबू में करने के लिए तत्काल ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोलानाथ पांडे विशाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.पुलिस ने दोनों ही पक्षों के पांच सदस्यों को हिरासत में लिया है.गुरूवार को यहां नामांकन भरने टीएमसीपी की ओर से जिला अध्यक्ष अभिजीत सिन्हा और तृणतूल यूवा के अध्यक्ष सैकत चटर्जी के लोग गए.
यहीं दोनों गुटों के बीच मारपीट शुरू हो गयी.तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. स्थिति से निबटने के लिए वहां रैफ की तैनाती करनी पड़ी.अभिजीत ग्रुप की समर्थक संपा दे और सुस्मिता मिश्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि वहलोग जब नामांकन दाखिल करने जा रही थीं,तभी सैकत ग्रुप के लोगों ने हमला कर दिया.नामांकन पत्र दाखिल नहीं करने दिया गया.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोलानाथ पांडे ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है.
किसी तरही की अप्रिय घटना ना हो इसपर नजर रखी जा रही है.छात्र संसद चुनाव में किसी प्रकार की कोइ गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी.जिसके पास परिचय पत्र नहीं है,उन्हें कॉलेजे में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है.इस कॉलेज में 39 सीटों के लिए 79 नामांकन पत्र जमा हुआ है.आनंद चंद्र कॉलेज (कला एवं विज्ञान) में 48 सीटों के लिए 111 नामांकन दाखिल किये गए हैं.आनंद चंद्र कॉलेज ऑफ कामर्स में 17 सीटों के लिए 43 नामांकन दाखिल हुये हैं.

Next Article

Exit mobile version