हॉकर्स कॉर्नर इलाके में पेयजल आपूर्ति शीघ्र : जय चक्रवर्ती
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के हॉकर्स कॉर्नर इलाके के कारोबारी व इलाके वासी काफी दिनों से पेयजल की समस्या से परेशान हैं. जगह-जगह पाइप लाइन के टूटे होने की वजह से हॉकर्स कॉर्नर इलाके में निगम के नलों द्वारा पानी नहीं निकल रहा है. कई दिनों से पानी नहीं आने से लोग काफी […]
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के हॉकर्स कॉर्नर इलाके के कारोबारी व इलाके वासी काफी दिनों से पेयजल की समस्या से परेशान हैं. जगह-जगह पाइप लाइन के टूटे होने की वजह से हॉकर्स कॉर्नर इलाके में निगम के नलों द्वारा पानी नहीं निकल रहा है. कई दिनों से पानी नहीं आने से लोग काफी परेशान हो उठे हैं. इस वजह से निगम में जलापूर्ति विभाग के मेयर परिषद सदस्य (एमएमआइसी) जय चक्रवर्ती ने शुक्रवार को हॉकर्स कॉर्नर इलाके का दौरा किया
और सिलीगुड़ी हॉकर्स कॉर्नर व्यवसायी समिति के पदाधिकारियों व वार्ड वासियों के साथ मीटिंग कर पूरी स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि पाइप लाइन कई जगहों से टूट चुकी है. इसी वजह से जल आपूर्ति बाधित हो रही है. इसे जल्द दुरस्त करने के लिए पीएचइ को निर्देश दे दिया गया है. इसके लिए पीएचइ ने टेंडर भी जारी कर दिया है.