बागडोगरा एयरपोर्ट पर फिर बढ़ी यात्रियों की संख्या
Advertisement
निर्माण पर 23 लाख रुपये होंगे खर्च
बागडोगरा एयरपोर्ट पर फिर बढ़ी यात्रियों की संख्या सिलीगुड़ी. अपने विस्तारीकरण के लिए जमीन की समस्या से जूझ रहे बागडोगरा एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में एक बार फिर से भारी वृद्धि हुई है. इस वित्तीय वर्ष में नवंबर तक 9 लाख से भी अधिक यात्री इस एयरपोर्ट से यात्रा कर चुके हैं, जो कि […]
सिलीगुड़ी. अपने विस्तारीकरण के लिए जमीन की समस्या से जूझ रहे बागडोगरा एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में एक बार फिर से भारी वृद्धि हुई है. इस वित्तीय वर्ष में नवंबर तक 9 लाख से भी अधिक यात्री इस एयरपोर्ट से यात्रा कर चुके हैं, जो कि पिछले वर्ष के मुकाबले 29 प्रतिशत से भी अधिक है. एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) ने इस आंकड़े को जारी किया है. यहां उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान बागडोगरा एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. पिछले साल 10 लाख से भी अधिक यात्रियों ने यहां से यात्रा की थी.
इस वित्तीय वर्ष में यह आंकड़ा उससे कहीं अधिक होने की संभावना जतायी जा रही है. इस आंकड़े को जारी करते हुए बागडोगरा एयरपोर्ट के निदेशक राकेश आर सहाय ने बताया है कि वर्ष 2015-16 में अप्रैल से लेकर नवंबर तक 7 लाख 7 हजार 945 यात्रियों ने यहां से यात्रा की थी. इस साल इसमें 29.3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है और यह आंकड़ा बढ़कर 9 लाख 15 हजार 626 हो गया है. यात्रियों की संख्या बढ़ी तो स्वाभाविक तौर पर उड़ानों की संख्या भी बढ़ी है. इस साल नवंबर तक 7 हजार 47 उड़ानें हुई, जो कि पिछले साल के मुकाबले 19.9 प्रतिशत अधिक है. पिछले साल यह आंकड़ा 5877 था. श्री सहाय ने बताया है कि यदि यही ट्रेन्ड जारी रहा, तो वर्ष 2016-17 के दौरान यात्रियों की संख्या 13 लाख 50 हजार तक पहुंच जाने की संभावना है.
एक ओर जहां यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है, वहीं दूसरी ओर इस एयरपोर्ट से माल ढुलाई में कमी आयी है. पिछले साल इसी अवधिक के दौरान 3012 टन के मुकाबले इस साल माल ढुलाई 2880 टन ही है. इसमें 4.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. श्री सहाय ने आगे बताया है कि बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए बागडोगरा एयरपोर्ट पर सोलर प्लांट की स्थापना की गई है. इससे पर्यावरण संरक्षण तो होगा ही, साथ ही बिजली बिल में भी काफी कटौती हो जायेगी. उन्होंने आगे बताया कि यहां 50 किलो वाट का सोलर प्लांट लगाया गया है. इसकी क्षमता हर दिन 100 से 120 यूनिट बिजली उत्पादन की है. इस प्लांट के जरिये हर साल तीन लाख सात हजार रुपये एएआइ को बचेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement