अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए संख्या नहीं : गौतम देव
सिलीगुड़ी नगर निगम और महकमा परिषद में वाम सत्ता रहने तक चलेगा आंदोलन 10 जनवरी को तृणमूल की ओर से निगम कार्यालय का घेराव सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम के माकपा बोर्ड के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की कुव्वत फिलहाल तृणमूल में नहीं है. इस बात को राज्य के पर्यटन मंत्री व दार्जिलिंग जिला तृणमूल अध्यक्ष […]
सिलीगुड़ी नगर निगम और महकमा परिषद में वाम सत्ता रहने तक चलेगा आंदोलन
10 जनवरी को तृणमूल की ओर से निगम कार्यालय का घेराव
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम के माकपा बोर्ड के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की कुव्वत फिलहाल तृणमूल में नहीं है. इस बात को राज्य के पर्यटन मंत्री व दार्जिलिंग जिला तृणमूल अध्यक्ष गौतम देव ने स्वयं ही स्वीकार करते हुए कहा कि इसके लिए जरूरी संख्या उनके पास नहीं है. दूसरी तरह सिलीगुड़ीवासियों के साथ निगम के माकपा बोर्ड को लग रहा था कि पिछले एक महीने से माकपा बोर्ड के खिलाफ जारी तृणमूल का आंदोलन दस जनवरी को समाप्त हो जायेगा. लेकिन गौतम देव ने निगम और महकमा परिषद में माकपा के सत्ता में रहने तक लगातार आंदोलन जारी रखने की घोषणा कर दी है.
दार्जिलिंग जिला महिला तृणमूल कांग्रेस की विक्षोभ सभा में श्री देव ने सिलीगुड़ी नगर निगम और महकमा परिषद पर वाम अधिपत्य रहने तक अविराम आंदोलन जारी रखने की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने से तृणमूल, नागरिक परिसेवा मुहैया कराने में विफल साबित हुए मेयर अशोक भट्टाचार्य के पदत्याग के मांग पर आंदोलन करती आ रही है. 10 जनवरी को तृणमूल की ओर से निगम कार्यालय का घेराव भी किया जायेगा. इसके बाद 11 जनवरी को जिला तृणमूल सिलीगुड़ी नगर निगम और सिलीगुड़ी महकमा परिषद के खिलाफ लगातार आंदोलन के रोडमैप की घोषणा करेगी.श्री देव ने कहा कि लोगों को तृणमूल के खिलाफ भड़काकर माकपा ने सिलीगुड़ी नगर निगम और महकमा परिषद की सत्ता तो हासिल कर ली, लेकिन अब नागरिक परिसेवा मुहैया कराने में पूरी तरह से विफल साबित हुए हैं. मेयर अशोक भट्टाचार्य बार-बार तृणमूल की राज्य सरकार पर आर्थिक असहयोगिता का आरोप लगाकर सिलीगुड़ीवासियों को बरगला रहे हैं.
नागरिकों को सच्चाई से अवगत कराने के लिए 10 जनवरी को वे स्वयं राज्य सरकार द्वारा सिलीगुड़ी नगर निगम को मुहैया कराये गये आर्थिक आवंटन का पूरा ब्योरा (श्वेत पत्र) जारी करेंगे. लेकिन इसके बाद भी निगम के खिलाफ तृणमूल का आंदोलन नहीं थमेगा. आगामी 9 फरवरी को सिलीगुड़ी महकमा परिषद के माकपा बोर्ड के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत होगी. सिलीगुड़ी नगर निगम के 47 वार्ड और महकमा परिषद के 22 अंचल में तृणमूल ने विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. निगम व महकमा परिषद से माकपा बोर्ड के इस्तीफा देने तक तृणमूल अविराम आंदोलन करती रहेगी.