10 लोग जख्मी, दंपती गंभीर

छह महिलाओं समेत 15 लोगों की गिरफ्तारी मालदा : खास जमीन पर कब्जा करने को लेकर तृणमूल कांग्रेस और सीपीएम समर्थकों में रविवार की सुबह करीब आठ बजे भीषण संघर्ष हुआ. यह घटना मालदा शहर से 48 किलोमीटर दूर मानिकचक थाने के नूरपुर ग्राम पंचायत के जोगिनी गांव में हुई. इस बारे में खबर मिलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 12:27 AM
छह महिलाओं समेत 15 लोगों की गिरफ्तारी
मालदा : खास जमीन पर कब्जा करने को लेकर तृणमूल कांग्रेस और सीपीएम समर्थकों में रविवार की सुबह करीब आठ बजे भीषण संघर्ष हुआ. यह घटना मालदा शहर से 48 किलोमीटर दूर मानिकचक थाने के नूरपुर ग्राम पंचायत के जोगिनी गांव में हुई. इस बारे में खबर मिलने के बाद मानिकचक थाने से विशाल पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा.
पुलिस ने बताया कि दो पक्षों के बीच संघर्ष में कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं. इनमें से चार को मानिकचक ग्रामीण अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से दो लोगों बीरेन मंडल (62) और उनकी पत्नी सुनीता मंडल (52) को मालदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. इन दोनों के शरीर पर धारदार हथियार से वार किये गये हैं. स्थानीय सीपीएम नेताओं ने इन्हें अपना समर्थक बताया है. दूसरी तरफ तृणमूल समर्थक तपेश मंडल (55), उनकी पत्नी शोभा मंडल (45) भी जख्मी हैं. दो और लोग घायल हुए हैं, जिनका नाम नयन मंडल (32) और बिजन मंडल (45) है. इनके शरीर पर बम से हमले के जख्म हैं.
इस घटना के संबंध में मानिकचक थाना पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें छह महिलाएं हैं. हालात पर काबू रखने के लिए इलाके में पुलिस पिकेट बिठा दी गयी है.
मानिकचक सीपीएम लोकल कमिटी के सचिव श्यामल बसाक ने बताया कि 15 बीघा जमीन को लेकर काफी दिनों से तृणमूल के साथ टकराव चल रहा था. इस जमीन पर कुछ लोग काफी दिनों से खेती-बाड़ी कर रहे थे. इस साल यहां बैंगन लगाया गया था. रविवार की सुबह तृणमूल के समर्थक जमीन पर लगा बैंगन तोड़ने पहुंच गये. बीरेन मंडल और उनकी पत्नी सुनीता मंडल ने अपनी जमीन पर लगा बैंगन तोड़ने से मना किया. तभी तपेश मंडल, बिजन मंडल, सुभाष मंडल समेत 10-12 लोगों ने दंपती पर हमला बोल दिया. धारदार हथियार और बांस से उन पर प्रहार किया गया. दोनों चिंताजनक अवस्था में मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती हैं.
श्याम बसाक का कहना है कि वाम शासन के समय जिस जमीन पर जो लोग लंबे समय से खेती-बाड़ी कर रहे थे, उन लोगों को उस जमीन का पट्टा दे दिया गया था. अब इन जमीनों पर शासक दल के लोग दोबारा कब्जा करना चाह रहे हैं. आज की घटना इसी का नतीजा है. वहीं मानिकचक तृणमूल कांग्रेस के नेता तथा जिला परिषद के उपाध्यक्ष गौड़चंद्र मंडल ने सीपीएम के इस आरोप को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि जमीन सरकार की है. बीरेन मंडल इस पर जबरन कब्जा करके खेती कर रहे हैं. इसी को लेकर यह सारा झमेला है. रविवार की सुबह बीरेन मंडल के लोगों ने तृणमूल के लोगों पर हमला किया. सरकारी जमीन पर किसी को जबरन कब्जा नहीं करने दिया जा सकता. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
मानिकचक के बीडीओ उत्पल मुखर्जी ने बताया कि नूरपुर मौजा में 23 बीघा जमीन को लेकर स्थानीय लोगों के बीच टकराव चल रहा है. इससे पहले इसी जमीन को लेकर गत 26 दिसंबर को भी संघर्ष हुआ था. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया था. अब रविवार को इसे लेकर दोबारा झंझट हुआ है.

Next Article

Exit mobile version