पहाड़ पर तृणमूल का विरोध प्रदर्शन
दार्जिलिंग. दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गये नोटबंदी के विरोध में आज शहर में एक विराट रैली निकाली. इस रैली में तृणमूल कांग्रेस ने ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’का नारा दिया. शहर के जीडीएनएस मैदान से शुरू विरोध रैली राष्ट्रीय मार्ग 55 होते हुए लाडेनला रोड चौक बाजार पहुंच कर […]
दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस के महासचिव एनबी खवास के नेतृत्व में यह रैली निकाली गई. जनसभा से पहले पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री खवास ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा नोटबंदी के कारण देशवासियों को काफी समस्या हो रही है. दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में 87 चाय बागान हैं. इन चाय बागानों में कार्यरत श्रमिकों को नोटबंदी के कारण नियमित रूप से मजदूरी नहीं मिल रही है, जिसके कारण श्रमिकों को काफी समस्या हो रही है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 50 दिन का समय मांगा था, लेकिन 50 दिन पूरे होने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण देशवासियों को हो रही समस्या के पक्ष में तृणमूल कांग्रेस ने आवाज बुलंद की है. केन्द्र की भाजपा सरकार ने सीबीआई लगाकर तृणमूल कांग्रेस के सांसदों को गिरफ्तार किया जा रहा है. केन्द्र सरकार सीबीआई का गलत फायदा उठा रही है. श्री खवास ने कहा कि प्रधानमंत्री ने काला धन वापस लाने का वादा किया था, लेकिन अभी तक विदेश से काला धन नहीं आया है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के विरोध में राज्यव्यापी तीन दिवसीय विरोध प्रदर्शन आज से शुरू हुआ है. कार्यक्रम के तहत दार्जिलिंग, कर्सियांग मिरिक और कालिम्पोंग में भी विरोध रैली एवं विरोध प्रदर्शन किया गया. कल मंगलवार और बुधवार को भी विरोध प्रदर्शन किया जायेगा.