मैराथन रेस में भाग लेने पहाड़ के खिलाड़ी मुंबई रवाना
सिलीगुड़ी.15 जनवरी को मुंबइ में होने वाले मुंबइ मैराथन में शामिल होने के लिउ दार्जिलिंग पहाड़ के भी 11 खिलाड़ी मंगलवार को मुंबइ के लिए रवाना हो गये.इस टीम में शामिल रौनेश तामांग तथा रोशनी राइ 42 किलोमीटर मैराथन में हिस्सा लेंगी. बाकी के खिलाड़ी 21 किलोमीटर हाफ मैराथन में शामिल होंगे.इस टीम में शामिल […]
सिलीगुड़ी.15 जनवरी को मुंबइ में होने वाले मुंबइ मैराथन में शामिल होने के लिउ दार्जिलिंग पहाड़ के भी 11 खिलाड़ी मंगलवार को मुंबइ के लिए रवाना हो गये.इस टीम में शामिल रौनेश तामांग तथा रोशनी राइ 42 किलोमीटर मैराथन में हिस्सा लेंगी.
बाकी के खिलाड़ी 21 किलोमीटर हाफ मैराथन में शामिल होंगे.इस टीम में शामिल सदस्यों के नाम अजय छेत्री,रूपेन छेत्री,पुरण राइ,कमल थापा,सचिन राइ,लक्ष्मण छेत्री,आशिका राइ,अदीपा राइ तथा सुदीपा राइ है.
यह लोग अपने गोरखा तथा भारतीय होने पर गर्व है का नारा देंगे. यह जानकारी टीम के सदस्यों ने यहां सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में संवाददाताओं को दी. इनलोगों ने कहा कि वहलोग जिस जरसी को पहन कर रेस में शामिल होंगे उसमें भी यह बातें लिखी रहेगी.सभी खिलाड़ियों को रन ऑफ रोशनी फाउंडेशन की ओर इस प्रतियोगिता में शामिल किया जा रहा है.