स्वामी विवेकानंद की 154वीं जयंती आज
सिलीगुड़ी. युग पुरूष स्वामी विवेकानंद की 154वीं वर्ष जयंती कल यानी गुरूवार को पूरे देश-दुनिया में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. सिलीगुड़ी में एक दिन पहले ही बुधवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ इसका आगाज हो गया. दार्जिलिंग जिला छात्र-युवा उत्सव कमेटी के बैनर तले आज सिलीगुड़ी कंचनजंघा स्टेडियम क्रीड़ा हॉल में विवेक चेतना उत्सव […]
इस मौके पर चित्रांकन प्रतियोगिता के मार्फत छात्र-युवाओं ने मिलकर नन्हें चित्रकारों को प्रोत्साहित किया. प्रतियोगिता का शुभारंभ भारत सेवा आश्रम के स्वामी आत्म उद्यानंद जी महाराज व पर्यटन मंत्री गौतम देव के अलावा सभी ने स्वामीजी की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस मौके पर आत्मउद्यानंद जी और गौतम देव ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला.
साथ ही उनकी उपलब्धियों से सबों को रू-ब-रू कराया. वहीं, चित्रांकन प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में नन्हें चित्रकारों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में उम्दा कलाकारी का प्रदर्शन करनेवाले नन्हें चित्रकारों को आज ही पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया गया. दूसरी ओर, कल यानी गुरूवार को स्वामी जी की जयंती पर विवेकानंद क्लब व अन्य संगठनों की ओर से दिन भर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. विवेकानंद क्लब के सचिव निलय चक्रवर्ती उर्फ पापाइ ने बताया कि कल सुबह हाकिमपाड़ा स्थित क्लब के सामने से युवा चेतना जागुरूकता प्रभात फेरी शहर में निकाली जायेगी. साथ ही टेबल टेनिस के प्रति नन्हें खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए टेबल टेनिस प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ क्लब परिसर में किया जायेगा. इसका उद्घाटन पर्यटन मंत्री गौतम देव करेंगे.