सिलीगुड़ी कॉलेज में छात्र संसद चुनाव 28 को

सिलीगुड़ी. उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के बाद अब कॉलेजों में छात्र संसद के चुनाव का घंटा बज गया है. छात्र संसद चुनाव के नामांकन से लेकर मतदान तक की तिथि घोषित कर दी गयी है. चुनाव को लेकर सिलीगुड़ी के सभी कॉलेजों में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि उत्तर बंगाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2017 1:08 AM
सिलीगुड़ी. उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के बाद अब कॉलेजों में छात्र संसद के चुनाव का घंटा बज गया है. छात्र संसद चुनाव के नामांकन से लेकर मतदान तक की तिथि घोषित कर दी गयी है. चुनाव को लेकर सिलीगुड़ी के सभी कॉलेजों में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये जा रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि उत्तर बंगाल के कइ हिस्सो में छात्र संसद चुनाव को लेकर काफी हंगामा देखने के मिला है. उसके बाद अब इस शहर के कॉलेजों में भी चुनाव होना है. दूसरे जगह जैसी स्थिति यहां भी उतपन्न हो जाये इसके लिए अभी से ही आवश्यक तैयारियां की जाने लगी है.बाद सिलीगुड़ी में छात्र संघ चुनाव को लेकर चर्चा शुरू हो गयी है. आगामी 28 जनवरी को सिलीगुड़ी कॉलेज में छात्र संसद का चुनाव होना है. मिली जानकारी के अनुसार 16 और 17 जनवरी को नामांकन पत्र लेने व जमा करने की तिथि निर्धारित की गयी है. 18 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. 19 जनवरी को अ उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. इसके बाद चुनाव में खड़े उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जायेगी. इसके बाद 28 जनवरी को मतदान होगा. चुनाव की सभी प्रक्रिया कार्य दिवस में दिन के 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी.

छात्र संघ चुनाव को लेकर महाविद्यालयों में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम भी किये जा रहे हैं. चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद ग्यारह बजे महाविद्यालयों का मुख्य प्रवेश द्वार बंद कर दिया जायेगा. कार्य दिवस की समाप्ति के बाद ही द्वार खोला जायेगा. इन दिनों कॉलेज में प्रवेश करने वालों पर विशेष निगरानी रखी जायेगी. कॉलेज कैंपस में प्रवेश करने वाले प्रत्येक के पहचान पत्रों की जांच की जायेगी. इसके अतिरिक्त कॉलेजों में सीसीटीवी भी लगाये जा रहे हैं.

सिलीगुड़ी कॉलेज के प्रभारी अ सुदीप बोस ने बताया कि 16 जनवरी से छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. 28 जनवरी को मतदान होगा. चुनाव को लेकर कॉलेज कैंपस में सीसीटीवी लगाये जा रहे हैं. किसी भी अनहोनी घटना की रोकथाम के लिये कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन से भी विचार-विमर्श किया गया है. शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version