तृणमूल के सांसद-नेताओं की जुबान लांघ रही मर्यादा : भाजपा
सिलीगुड़ी. तृणमूल कांग्रेस (तृकां) के सांसद-नेताओं की जबान काफी लंबी हो गयी और मर्यादा लांघने लगी है. यह कहना है भाजपा के वरिष्ठ नेता सह प्रांतीय सचिव रथींद्र बोस का. वह बुधवार को सिलीगुड़ी थाना में मीडिया के सामने तृकां के सांसद इदरीश अली के अमर्यादित बयानबाजी के विरूद्ध टिप्पणी कर रहे थे. वह सिलीगुड़ी […]
सिलीगुड़ी. तृणमूल कांग्रेस (तृकां) के सांसद-नेताओं की जबान काफी लंबी हो गयी और मर्यादा लांघने लगी है. यह कहना है भाजपा के वरिष्ठ नेता सह प्रांतीय सचिव रथींद्र बोस का. वह बुधवार को सिलीगुड़ी थाना में मीडिया के सामने तृकां के सांसद इदरीश अली के अमर्यादित बयानबाजी के विरूद्ध टिप्पणी कर रहे थे. वह सिलीगुड़ी थाना में इदरीश अली के विरूद्ध मामला दर्ज करने गये थे.
लेकिन पुलिस ने एफआइआर लेने से साफ इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि कल यानी गुरूवार को पुलिस कमिश्नर (सीपी) सीएस लेप्चा के पास एफआइआर करेंगे.
उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि अगर पुलिस प्रशासन एफआइआर नहीं लेती है तो इदरीश को कोर्ट में घसीटेंगे. किसी भी हाल में तृकां के सांसद को नहीं छोड़ेंगे. विदित हो कि इदरीश अली ने सात जनवरी यानी शनिवार को कोलकाता में प्रेस-वार्ता के दौरान सीबीआइ द्वारा तृकां सांसदों को धर-पकड़ करने पर मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी.
