बीएसएफ ने कई गाय सहित तीन ट्रक जब्त किये
सिलीगुड़ी: गाय तस्करों ने तस्करी के लिये एक नया फंडा अपनाया है. जिला प्रशासन की ओर से जारी लाइव स्टॉक परमिट का फरजीवाड़ा कर बिहार के कइ स्थानों से जमा कर गायों को सीमापार बांग्लादेश पहुंचाया जा रहा है. सीमा सुरक्षा बल व दार्जिलिंग जिला पुलिस ने इसके खिलाफ अपनी निगरानी सख्त कर दी है. […]
कूचबिहार से गायों को सीमा पार बांग्लादेश पहुंचाया जाता है. बीएसएफ का कहना है कि हमारा उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं बल्कि गाय तस्करी को बंद कराना है. इसी क्रम में गायों से लदे लाइव स्टॉक ट्रकों की भी जांच की जाती है. किसी लाइव स्टॉक ट्रक के कागजात पर संदेह होने पर उसकी जांच के लिये वाहन सहित संबंधित पुलिस थाने को सौंप दिया जाता है. कागजातों में दिखाया जाता है कि गायों को उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर आदि से लादा गया और मवेशियों का मेडिकल सर्टिफिकेट नक्सलबाड़ी से बनवाया जाता है. ऐसी ही कई त्रुटिया संदेह का कारण बनती है. बुधवार की रात न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस थाना अंतर्गत फूलबाड़ी इलाके से लाइव स्टॉक वाले एक ट्रक को रोका गया. उसमें 18 गायें लदी थी.
बीएसएफ आधिकारियों को लाइव स्टॉक परमिट सहित गायों की विस्तृत जानकारी वाले दस्तावेजों पर संदेह होने से मवेशी से लदे ट्रक को जब्त कर गाड़ी में मौजूद चारों लोगों को हिरासत में ले लिया गया. बाद में सभी को एफआइआर के साथ न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस को सौंप दिया गया. इसके अतिरिक्त फांसीदेवा थाना इलाके में भी गायों से लदे दो लाइव स्टॉक परमिट वाले ट्रक को पकड़ा गया. बीएसएफ को देखकर एक ट्रक में मौजूद चार लोग फरार हो गये. जबकि दूसरे ट्रक के चारों लोगों को धर दबोचा गया. उन दो ट्रक और चार लोगों को एफआईआर के साथ फांसीदेवा पुलिस के हवाले कर दिया गया है. न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस थाना प्रभारी दीपांजन दास ने बताया कि लाइव स्टॉक कागजात को फरजी बताकर बीएसएफ ने इन गाड़ियों को पकड़ा है. कागजात की जांच की जा रही है. आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरूवार को अदालत में पेश कर दिया गया है.