बार बालाओं से कराया जा रहा अवैध धंधा, सिंगिंग बार हो रहे हैं डांस बार में तब्दीलः डीवाइएफआइ

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के सिंगिंग बार इन दिनों डांस बार में तब्दील हो रहे हैं. अधिकांश बारों में बार बालाएं लाइट-म्युजिक के चकाचौंध के बीच डांस का भी तड़का लगा रही हैं और अय्याशबाजों का मनोरंजन कर रही हैं. साथ ही सिंगिंग और डांस बार के आड़ में बार बालाओं से अवैध धंधा भी कराया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2017 7:38 AM

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के सिंगिंग बार इन दिनों डांस बार में तब्दील हो रहे हैं. अधिकांश बारों में बार बालाएं लाइट-म्युजिक के चकाचौंध के बीच डांस का भी तड़का लगा रही हैं और अय्याशबाजों का मनोरंजन कर रही हैं. साथ ही सिंगिंग और डांस बार के आड़ में बार बालाओं से अवैध धंधा भी कराया जा रहा है. ये बार देर रात तक धड़ल्ले से चलते हैं. यह जघन्य आरोप माकपा की युवा विंग डेमोक्रेटिक युथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाइएफआइ) के सिलीगुड़ी जोनल कमेटी के सचिव उदयन दासगुप्त ने लगाया है.

उन्होंने यह आरोप शुक्रवार को सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस कमिश्नर (सीपी) सीएस लेप्चा को कई सामाजिक मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपने के दौरान लगाया. डीवाइएफआइ के युवा कार्यकर्ताओं ने पुलिस हेडक्वार्टर में सिंगिंग बारों में खुलेआम हो रहे असामाजिक क्रियाकलापों को जल्द बंद कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया. श्री दासगुप्ता का का कहना है कि शहर के कई होटलों में मनोरंजन के नाम पर अवैध तरीके से कैसीनो भी धड़ल्ले से चलने लगा है. देर रात तक जुओं का अड्डा सजता है. श्री दासगुप्ता ने तृकां के कई नेताओं पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इन नेताओं के सह पर ही नियम-कानूनों को ताक पर रखकर सिंगिंग बारों और होटलों में असामाजिक क्रियाकलाप खुलेआम हो रहा है.

उन्होंने तृकां के नेताओं का नाम लिए बैगर बताया कि माटिगाड़ा स्थित सिटी सेंटर, सेवक रोड स्थित पीसी मित्तल बस टर्मिनस और सालुगाड़ा में तृकां के तीन अलग-अलग नेताओं के सिंगिंग बार हैं. साथ ही होटलों में अवैध तरीके से चल रहे कैसीनो और जुओं के अड्डे पर भी तृकां के नेताओं की मिलीभगत है. इसलिए पुलिस प्रशासन भी सब कुछ जानते हुए भी चुप्पी साधे है और सिंगिंग बारों और होटलों पर मुहिम चलाने से कतरा रही है. डीवाइएफआइ के जोनल कमेटी के अध्यक्ष जयंत घोष के नेतृत्व में आज किये गये प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस इन असामाजिक क्रिलाकलापों के विरूद्ध जल्द कार्रवायी नहीं करती है तो सिंगिंग बारों और होटलों के सामने वृहत्तर आंदोलन किया जायेगा. सीपी सीएस लेप्चा ने ज्ञापन स्वीकार कर सिंगिंग बारों और होटलों में छापामारी करने और सख्त कार्रवायी करने का आश्वासन प्रदर्शनकारियों को दिया. श्रीमती लेप्चा का कहना है कि उनके इलाके में किसी भी तरह के असामाजिक कार्यों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय शर्मा ने आरोपों को किया खारिज

नॉर्थ बंगाल सिंगिंग बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय शर्मा ने डीवाइएफआइ द्वारा लगाये गये सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ये जघन्य आरोप लगाकर सिंगिंग बार के पेशे को जानबूझ कर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. न तो किसी भी सिंगिंग बार में कोई असामाजिक क्रियाकलाप हो रहा है और न ही किसी बार बाला से अवैध धंधा कराया जाता है. अगर इस तरह की शिकायत मिलती भी है तो एसोसिएशन अपने स्तर पर इसकी जांच करती है और बार मालिकों को इसे रोकने के लिए नोटिस जारी किया जाता है. श्री शर्मा ने आरोप लगानेवालों को पहले कानून का पाठ पढ़ने की नसीहत देते हुए कहा कि न्यायालय ने सिंगिंग बारों को मनोरंजन कानून के तहत एक वर्ष पहले ही डांसिंग बार में तब्दील करने का निर्देश दे दिया है. इसके बावजूद भी सिलीगुड़ी के किसी भी बार में बार बालाओं से डांस नहीं कराया जाता.

Next Article

Exit mobile version