वह शुक्रवार को जिला पार्टी मुख्यालय अनिल विश्वास भवन में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस हल्लाबोल के तहत शहर में पार्टी कार्यालय अनिल विश्वास भवन के सामने से माकपा के राज्य सचिव मंडली के सदस्य सह मेयर अशोक भट्टाचार्य और माकपा के जिला कमेटी के सचिव जीवेश सरकार के अलावा अन्य वरिष्ठ वामपंथी नेताओं की अगुवायी में प्रतिवाद रैली निकलेगी. साथ ही सुभाषपल्ली, झंकार मोड़, चेकपोस्ट समेत कुल छह इलाकों से अलग-अलग विशाल प्रतिवाद रैली निकलेगी. सभी रैली मुख्य डाकघर के सामने पहुंचकर समावेश में तब्दील हो जायेगी. समावेश के दौरान ममता सरकार द्वारा सिलीगुड़ी की जनता के हक के रूपये रोक कर रखने, सारधा से नारदा चिटफंड घोटालों, एसजेडीए-एनबीडीडी घोटालों के अलावा अन्य दर्जनों घोटालों के आरोपी तृकां नेताओं की जल्द गिरफ्तारी, सख्त सजा और पीड़ितों जनता के हक का रूपया वापस लौटाने, गरीब व भूमिहिनों को जमीन का पट्टा देने वहीं, मोदी सरकार द्वारा नोटबंदी के नाम पर लोगों की हैरानी-परेशानी बंद करने, काला धन जब्त कर आरोपी राजनेताओं व धन कुबेरों कों गिरफ्तार करने, सभी को डिजिटल राशन कार्ड मुहैया कराने के अलावा तानाशाही-सांप्रदायिक-आतंक की राजनीति के विरूद्ध जोरदार तरीके से आवाज उठायी जायेगी और लगातार आंदोलन करने के लिए लोगों को एकजुट किया जायेगा.
लेटेस्ट वीडियो
18 को माकपा निकालेगी प्रतिवाद रैली
सिलीगुड़ी. ममता सरकार की ज्यादतियों और मोदी सरकार की धांधली के विरूद्ध माकपा की ओर से सिलीगुड़ी में 18 जनवरी को हल्लाबोल किया जायेगा. यह कहना है माकपा के सिलीगुड़ी जोनल कमेटी के प्रवक्ता सह नगर निगम में जलापूर्ति विभाग के मेयर परिषद सदस्य शर्देंदु चक्रवर्ती उर्फ जय दा का. वह शुक्रवार को जिला पार्टी […]
Modified date:
Modified date:
सिलीगुड़ी. ममता सरकार की ज्यादतियों और मोदी सरकार की धांधली के विरूद्ध माकपा की ओर से सिलीगुड़ी में 18 जनवरी को हल्लाबोल किया जायेगा. यह कहना है माकपा के सिलीगुड़ी जोनल कमेटी के प्रवक्ता सह नगर निगम में जलापूर्ति विभाग के मेयर परिषद सदस्य शर्देंदु चक्रवर्ती उर्फ जय दा का.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

