घर से फुसलाकर लायी गयी नाबालिग छात्रा बरामद

मालदा. आठवीं में पढ़नेवाली एक किशोरी का मोबाइल पर मिसकॉल के माध्यम से मालदा के एक युवक से परिचय हुआ. आरोप है कि युवक मुर्शिदाबाद के लालगोला इलाके की रहनेवाली इस किशोरी को मालदा लाकर रेडलाइट एरिया में बेचने की तैयारी कर रहा था. लेकिन स्थानीय लोगों की तत्परता से किशोरी को मालदा शहर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2017 7:41 AM
मालदा. आठवीं में पढ़नेवाली एक किशोरी का मोबाइल पर मिसकॉल के माध्यम से मालदा के एक युवक से परिचय हुआ. आरोप है कि युवक मुर्शिदाबाद के लालगोला इलाके की रहनेवाली इस किशोरी को मालदा लाकर रेडलाइट एरिया में बेचने की तैयारी कर रहा था. लेकिन स्थानीय लोगों की तत्परता से किशोरी को मालदा शहर के नेताजी सुभाष रोड इलाके से बरामद कर लिया गया. शुक्रवार सुबह नौ बजे के करीब इंगलिशबाजार थाने की पुलिस ने किशोरी को बरामद किया. इसके बाद उसे मालदा चाइल्ड लाइन नामक स्वयंसेवी संस्था को सौंप दिया गया. बरामद छात्रा को सरकारी महिला होम में रखने की व्यवस्था की गयी है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूरी घटना से किशोरी बहुत डर गयी है. पहले तो वह पता-ठिकाना भी ठीक से नहीं बता पा रही थी, लेकिन बाद में पता चला कि वह मुर्शिदाबाद जिले के लालगोला इलाके की रहनेवाली है. डेढ़ महीने पहले उसका परिचय मोबाइल पर मिसकॉल के जरिये आरोपी युवक से हुआ था. युवक लालगोला जाकर उससे मिलता-जुलता था. शुक्रवार को भोर में वह किशोरी को ट्रेन से लालगोला से मालदा लाया. मालदा टाउन स्टेशन से रिक्शा करके दोनों नेताजी सुभाष रोड पहुंचे. इसके बाद वह किशोरी को एक जगह बिठाकर गायब हो गया.

पुलिस ने बताया कि बरामद लड़की उस युवका का सही-सही नाम-पता भी नहीं बता पा रही है जो उसे मालदा लाया था. किशोरी के पास से मिले मोबाइल से मिले सुराग के आधार पर जांच शुरू की गयी है. पुलिस को मोबाइल से जो नंबर मिला है, उस पर फोन करने पर कोई महिला फोन उठा रही है. इसलिए पुलिस इस मामले को महिला तस्करी से जुड़ा होने से इनकार नहीं कर रही है.

चाइल्ड लाइन एवं वेलफेयर कमिटी की जिला अध्यक्ष चैताली सरकार ने बताया कि पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल किशोरी को महिला होम में रखने की व्यवस्था की गयी है. इंगलिशबाजार थाने के आइसी पूर्णेंदु कुंडू ने बताया कि लड़की मालदा कैसे पहुंची, इस बारे में पूरी छानबीन की जा रही है.