बीएसएफ ने दी खेल सामग्रियां
सिलीगुड़ी. 155वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा मंगलवार को कुकरजान नोमज हाई स्कूल चावलहाटी में एक समारोह के दौरान सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम योजना के तहत सात स्कूलों को खेलकूद के सामान दिये गए. कार्यक्रम में उपस्थित अजीत कुमार कमांडेंट 155वीं वाहिनी, ललित कुमार द्वितीय कमान अधिकारी मनीष नेगी द्वितीय कमान अधिकारी, राजेन्द्र कुमार […]
सिलीगुड़ी. 155वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा मंगलवार को कुकरजान नोमज हाई स्कूल चावलहाटी में एक समारोह के दौरान सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम योजना के तहत सात स्कूलों को खेलकूद के सामान दिये गए.
कार्यक्रम में उपस्थित अजीत कुमार कमांडेंट 155वीं वाहिनी, ललित कुमार द्वितीय कमान अधिकारी मनीष नेगी द्वितीय कमान अधिकारी, राजेन्द्र कुमार उप समादेष्टा, के अलावा ओ रहमान, सभापति राजगंज, बीडीओ पेमा शेरपा,पलम सेन गुप्ता,प्रधानाचार्य कुकरजान ब्वायज हाई स्कूल, दीना राय वरिष्ठ अध्यापक कुकरजान गर्ल्स हाई स्कूल, मनोजीत उपाध्याय खुदीवीटा हाई स्कूल, श्रीमती रिन्की राय जूनियर हाई स्कूल खूखानी, देवसरी सरकार, मिडिल स्कूल भाटपाड़ा, मो़ सफीकुल हाई मदसा गरालवारी, काशीनाथ आदि भी उपस्थित थे. इन तमाम स्कूलों के 60 छात्र-छात्राओं ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. दो घंटे से अधिक समय तक चले समारोह के दौरान बैडमिंटन, किक्रेट, बालीबॉल खेलों की सामग्रियां दी गयी.