मालदा में विद्युत ट्रेन परिसेवा 2015 के बीच

मालदा: सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो 2015 के बीच मालदा में विद्युत ट्रेन परिसेवा शुरू हो जायेगी. मालदा डिवीजन में कामकाज के परिदर्शन पर पहुंचे पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ज्ञानचंद अग्रवाल ने पत्रकारों को संबोधित करतें हुए ये बातें कहीं. इस अवसर पर मालदा डिवीजन से डीआरएम रवींद्र गुप्ता भी मौजूद थे. श्री अग्रवाल ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:41 PM

मालदा: सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो 2015 के बीच मालदा में विद्युत ट्रेन परिसेवा शुरू हो जायेगी. मालदा डिवीजन में कामकाज के परिदर्शन पर पहुंचे पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ज्ञानचंद अग्रवाल ने पत्रकारों को संबोधित करतें हुए ये बातें कहीं. इस अवसर पर मालदा डिवीजन से डीआरएम रवींद्र गुप्ता भी मौजूद थे.

श्री अग्रवाल ने कहा कि विद्युत लाइन का काम तेज गति से चल रहा है. पाकुड़ तक यह काम पूरा हो गया है. दूसरी ओर न्यूजलपाईगुड़ी से कुमेदपुर तक वैद्युतिक लाइन के लिए पोल लगाने का काम पूरा कर लिया गया है.

उनका कहना था कि चालू वित्त वर्ष में मालदा डिवीजन में रेलवे की ओर से 20 अंडरपास बनाया जायेगा. लोगों ने गौड़ एक्सप्रेस में एक जनरल डिब्बा व एक एसी कोच देने की मांग की. श्री अग्रवाल ने उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि अगले दो महीने में ही हावड़ा से न्यूजलपाईगुड़ी के लिए एसी एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने जा रही है. इसके साथ ही गुहावटी से यशवंतपुर तक एक ट्रेन चलायी जायेगी.

ये दोनों ही ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी. मालदा-जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस व मालदा-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस को सप्ताह में छह दिन के बदले सात दिन ही चलाया जायेगा. भारी भीड़ को देखते हुए मालदा स्टेशन पर छह व सात नंबर प्लेटफार्म बनाने का काम भी रेलवे ने अपने हाथ में लिया है. यात्री सुरक्षा को देखते हुए एडवांस सिंग्लन प्रणाली शुरू करने का निर्णय लिया गया है. यह दो महीने में ही पूरा कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version