महिला कार रैली 22 जनवरी को

सिलीगुड़ी. आज के दौर में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से पीछे नहीं है. ऐसे में कार चलाने के क्षेत्र में भी महिलाओं का जवाब नहीं है. पुरूषों को इस क्षेत्र में भी करारा जवाब देने के लिए सिलीगुड़ी के सड़कों पर महिलाएं भी कार दौड़ायेंगी. इसके तहत सामाजिक संस्था रॉटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2017 7:15 AM
सिलीगुड़ी. आज के दौर में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से पीछे नहीं है. ऐसे में कार चलाने के क्षेत्र में भी महिलाओं का जवाब नहीं है. पुरूषों को इस क्षेत्र में भी करारा जवाब देने के लिए सिलीगुड़ी के सड़कों पर महिलाएं भी कार दौड़ायेंगी. इसके तहत सामाजिक संस्था रॉटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रीन ने महिला कार रैली का आयोजन किया है.

यह रैली 22 जनवरी को आयोजित की गयी है. यह कहना है संस्था के प्रोजेक्ट चेयरमैन अनिमेष अग्रवाल का. वह गुरूवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस रैली के माध्यम से महिलाएं अपनी सशक्तिकरण का पैगाम देंगी. इस उद्देश्य से संस्था की ओर से लगातार तीन वर्षों से महिलाओं के लिए यह रैली आयोजित की जा रही है.

उन्होंने बताया कि रैली 22 जनवरी के सुबह नौ बजे चेकपोस्ट के नजदीक से शुरू होगी जो माटीगाड़ा में पहुंचकर समाप्त होगी. श्री अग्रवाल ने बताया कि रैली के पूर्व संध्या यानी 21 जनवरी की शाम 5.30 बजे रैली में शिरकत करनेवाली सभी महिलाएं शहर में कार चलाकर रैली का प्रचार-प्रसार करेंगी. उन्होंने बताया कि इसबार कार रैली में 50 से भी अधिक महिलाओं के शिरकत करने की संभावना है. श्री अग्रवाल ने बताया कि रैली में सबसे बेहतरीन कार चलानेवाली महिला को क्वीन एवार्ड से नवाजा जायेगा. इसके अलावा भी प्रथम और द्वितीय रनर्स अप को भी पुरस्कृत किया जायेगा. साथ ही कार के उम्दा सजावट के लिए भी महिलाओं को पुरस्कृत किया जायेगा. प्रेस-वार्ता के दौरान मौजूद संस्था के अध्यक्ष कैलाश मित्रुका व पूर्व अध्यक्ष रीषि अग्रवाल ने भी मीडिया को बताया कि रैली को सफल बनाने के लिए सभी सदस्य बीते कई रोज से ही जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version