21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बंगाल में सर्किट बेंच चालू करने की मांग

सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल में सर्किट बेंच जल्द से जल्द चालू किया जाए. केवल शिलान्यास भर से काम नहीं चलेगा. त्वरित गति से न्याय मिलना चाहिए. प्लाष्टिक इस्तमाल करने वालों को सजा मिलने का प्रावधान है, लेकिन जो गाय की तस्करी करता है. उसे बूचड़खाना में कटने के लिए भेज दिया जाता है. इस पर कोई […]

सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल में सर्किट बेंच जल्द से जल्द चालू किया जाए. केवल शिलान्यास भर से काम नहीं चलेगा. त्वरित गति से न्याय मिलना चाहिए. प्लाष्टिक इस्तमाल करने वालों को सजा मिलने का प्रावधान है, लेकिन जो गाय की तस्करी करता है. उसे बूचड़खाना में कटने के लिए भेज दिया जाता है. इस पर कोई कार्रवायी नहीं होती.

गाय , मात्र एक पशु नहीं, हमारे लिये वह जननी का स्थान रखती है. यह कहना है गोवाहाटी उच्च न्यायलय के वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ भट्टाचार्य का. वें शुक्रवार को पत्रकारों से मुखातिब थे. गौरतलब है कि 25 मई को दीनबंधु मंच में द्वितीय नार्थ बंगाल कांफ्रेस का आयोजन किया जा रहा है. इसका विषय है : लॉयर्स फॉर चेंज. यह आयोजन लीगल एंड लेजीस्टलेटीव सेल, भारतीय जनता पार्टी की ओर से किया जा रहा है.

इस सम्मेलन में उत्तर बंगाल में सर्किट बेंच खोलने, गाय तस्करी पर लगाम और कठोर काननू बनवाने, श्रमिकों को उचित मूल्य तथा अधिवक्ताओं की प्रैक्टिस में गुणवत्ता लाने और उसे अनुदान की मांग को उठाया जाएगा. इस वार्ता में अधिवक्ता समीर पाल, लाल जी चौबे, नबेंदू नारायण दत्ता सहित विभिन्न अधिवक्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें