उत्तर बंगाल दौरे पर आने से ठीक पहले ममता को, अशोक ने लिखी चिट्ठी
सिलीगुड़ी. मुख्यमंत्री के उत्तर बंगाल दौरे पर आने से ठीक पहले ममता बनर्जी को सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र के माकपा विधायक सह सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य का चिट्ठी मिला है. श्री भट्टाचार्य द्वारा ममता को यह चिट्ठी चार दिन पहले ही 17 जनवरी यानी मंगलवार को ही भेज दी गयी है. इस बात […]
सिलीगुड़ी. मुख्यमंत्री के उत्तर बंगाल दौरे पर आने से ठीक पहले ममता बनर्जी को सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र के माकपा विधायक सह सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य का चिट्ठी मिला है. श्री भट्टाचार्य द्वारा ममता को यह चिट्ठी चार दिन पहले ही 17 जनवरी यानी मंगलवार को ही भेज दी गयी है. इस बात का खुलासा शुक्रवार को श्री भट्टाचार्य ने सिलीगुड़ी नगर निगम में आयोजित एक प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया के सामने दी. उन्होंने बताया कि चिट्ठी में सिलीगुड़ी समेत पूरे उत्तर बंगाल का चहुमुखी विकास करने और समस्याओं को दूर करने के लिए सहयोग करने की गुहार लगायी गयी है.
साथ ही विकास परियोजनाओं के नाम पर सरकारी तंत्रों और सत्ताधारी पार्टी के नुमाइंदों द्वारा किये जा रहे घोटालों, गोरख धंधों व बढ़ रहे अपराधिक मामलों को भी गिनाया गया है. इसके अलावा सिंडीकेट राज, अवैध वसूली, भू-माफियाओं के बढ़ते वर्चस्वों का भी विस्तत रूप से उल्लेख किया गया है. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि चिट्ठी के मार्फत राज्य सरकार के पास पड़ा करोड़ों रूपये बकाया निगम को वापस देने के अलावा जनता को उचित नागरिक परिसेवा व सामाजिक सुरक्षा देने में मदद करने की अपील की गयी है. साथ ही चाय बागानों और श्रमिकों की दुर्दशा सुधारने एवं बंद चाय बागानों को जल्द खोलने की भी गुजारिश की गयी है. चाय बागानों की महिलाओं व बच्चियों के तस्करी एवं श्रमिकों के पलायन पर रोक लगाने और सुरक्षा पर विशेष तौर पर ध्यान देने को कहा गया है. श्री भट्टाचार्य ने चिट्ठी के माध्यम से ममता का ध्यान किसानों की ओर भी आकष्ठ किया है.
उन्होंने अधिग्रहण किये गये खेती जमीनों के बदले किसानों को उचित मुआवजा देने के अलावा रोजगार बढ़ाने की अपील की है. साथ ही वाम सरकार में प्रस्तावित महत्वाकांक्षी परियोजनाएं टी-पार्क, आइटी पार्क, फुड पार्क, चाय व पर्यटन उद्योग विकास, महानंदा एक्शन प्लान जैसे योजनाओं पर ध्यान के लिए भी गुजारिश की गयी है. प्रेस-वार्ता के दौरान श्री भट्टाचार्य के साथ डिप्टी मेयर रामभजन महतो, मेयर परिषद सदस्य शंकर घोष व अन्य एमएमआइसी भी मौजूद थे.