छात्र संघ चुनाव: महिला कॉलेज में मात्र 12 प्रतिशत मतदान, मतदान प्रतिशत में भारी कमी
जलपाईगुड़ी. जलपाईगुड़ी शहर के तीन कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गया. किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए सभी कॉलेजों में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये थे. जिले के दूसरे थानों से भी भारी संख्या में पुलिस बल की यहां तैनाती की गई थी. मतदान करीब […]
भारी संख्या में पुलस बल की तैनाती के बीच शांतिपूर्ण ढंग से छात्र-छात्राओं ने मतदान किया. जलपाईगुड़ी के पुलिस अधीक्षक अमिताभ माइती स्वयं बारी-बारी से तीनों कॉलेजों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे. इस बीच, मतदान के प्रतिशत में काफी कमी आयी है.
खासकर प्रसन्नदेव महिला कॉलेज में काफी कम छात्राओं ने मतदान किया. कॉलेज की अध्यक्ष शांता छेत्री द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, इस कॉलेज में कुल 3151 छात्राएं हैं. इनमें से सिर्फ 12 प्रतिशत छात्राओं ने ही मतदान में हिस्सा लिया. उनका कहना है कि मतदान के दौरान गड़बड़ी की आशंका व्यक्त की जा रही थी. संभवत: इसी वजह से अभिभावकों ने बच्चों को मतदान में हिस्सा लेने से रोका है. उल्लेखनीय है कि जलपाईगुड़ी शहर में छात्र संघ चुनाव को लेकर पिछले कई दिनों से गड़बड़ी का माहौल है. कई बार छात्र संगठनों के साथ ही तृणमूल छात्र संगठन टीएमसीपी के ही दो गुटों के बीच मारपीट हुई है. इसलिए चुनाव के दौरान भी गड़बड़ी की आशंका व्यक्त की जा रही थी. फिलहाल तीनों कॉलेज में कोई भी गड़बड़ी नहीं हुई, लेकिन डर का माहौल ऐसा था कि मतदान के प्रतिशत में काफी आ गई.