चाय श्रमिकों की मजदूरी को लेकर कोलकाता में आज बैठक
सिलीगुड़ी: मंगलवार को कोलकाता में चाय श्रमिकों के वेतन को लेकर एक बैठक होने जा रही है. सिलीगुड़ी में सोमवार को इसकी जानकारी तृणमूल कांग्रेस के नेता शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने दी. वे आज तृणमूल कांग्रेस के चाय श्रमिकों के संगठन तराई-डुआर्स टी प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन के सम्मेलन में आये थे. दीनबंधु मंच में आयोजित यूनियन […]
सिलीगुड़ी: मंगलवार को कोलकाता में चाय श्रमिकों के वेतन को लेकर एक बैठक होने जा रही है. सिलीगुड़ी में सोमवार को इसकी जानकारी तृणमूल कांग्रेस के नेता शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने दी. वे आज तृणमूल कांग्रेस के चाय श्रमिकों के संगठन तराई-डुआर्स टी प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन के सम्मेलन में आये थे. दीनबंधु मंच में आयोजित यूनियन के सम्मेलन का उन्होंने उदघाटन किया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कल की बैठक में चाय श्रमिकों के न्यूनतम दैनिक मजदूरी 290 रुपये देने की मांग की जायेगी. उन्हें इस समय महज 95 रुपये मिलता है. बढ़ती मंहगाई को देखते हुए यह मजदूरी उचित नहीं है.
यूनियन के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हाल में देखा जा रहा है कि कई यूनियन यहां बन गये हैं. इसे लेकर एक भ्रम की स्थिति बनी हुई है. मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिया है कि प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन ही एकमात्र यूनियन है. इसी के अंदर सभी को काम करना होगा. इसे लेकर उन्होंने स्थिति साफ कर दी. इस अवसर पर यूनियन के नेता सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे.