कर्सियांग पहुंचीं सीएम ममता बनर्जी, बागडोगरा में हुआ भव्य स्वागत
सिलीगुड़ी: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज कर्सियांग पहुंच गई हैं. कर्सियांग के गोथल्स स्कूल के खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम के मंच से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर बंग उत्सव का उद्घाटन करेंगी. इससे पहले ममता बनर्जी दिन के करीब ढाइ बजे कोलकाता से विमान से बागडोगरा हवाइ अड्डा पहुंची और यहां से सीधे सड़क मार्ग से […]
सिलीगुड़ी: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज कर्सियांग पहुंच गई हैं. कर्सियांग के गोथल्स स्कूल के खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम के मंच से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर बंग उत्सव का उद्घाटन करेंगी. इससे पहले ममता बनर्जी दिन के करीब ढाइ बजे कोलकाता से विमान से बागडोगरा हवाइ अड्डा पहुंची और यहां से सीधे सड़क मार्ग से कर्सियांग के लिए रवाना हो गयीं.
बागडोगरा हवाइ अड्डे पर ममता बनर्जी का भब्य स्वागत हुआ. राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव,उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्र नाथ घोष के साथ ही समतल तथा हिल तृणमूल कांग्रेस के तमाम आला नेता हवाइ अड्डे पर उपस्थित थे. ममता बनर्जी द्वारा पहाड़ पर विभिन्न जातियों के लिए गठित विकास बोर्ड के अधिकारी और उस जाति के लोग भी ममता के स्वागत के लिए उपस्थित थे.
विमान से उतरने के बाद मुख्यमंत्री विभिन्न विकास बोर्ड के नेतृत्वों के साथ दो मिनट बातचीत कर अपने काफिले को लेकर कर्सियांग के लिये रवाना हो गयीं. ममता के दौर के संबंध मं अतिरिक्त जिला अधिकारी यू़ स्वरूप कहा कि कर्सियांग के गोथल्स स्कूल के मैदान में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज कर्सियांग पहुंच गई हैं.वह कल रविवार को उत्तर बंग उत्सव का उद्घाटन करेंगी.
इसी तरह से उसी मंच से हिमाल तराई डुवार्स स्पोर्ट्स का भी उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगी. दार्जिलिंग पुलिस द्वारा आयोजित स्पोर्ट्स में विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. 23 जनवरी को दार्जिलिंग के चौरस्ता में आयोजित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के 121वें जन्म जयंती समारोह में भी मुख्यमंत्री के शामिल होने की बात है. 24 जनवरी को उसी मंच से उत्तर बंग उत्सव का कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिये विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रमों से लेकर फोटो प्रदर्शनी आदि कार्यक्रम किये जायेंगे. इसके अलावा अन्य विकास योजनाओं की घोषणा भी मुख्यमंत्री करेंगी.