17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिरंगे के साथ एक बाइक पर 22 लोग होंगे सवार

सिलीगुड़ी. आमलोगों के बीच देशभक्ति की भावना पैदा करने और शांति तथा भाइचारे का संदेश लेकर सिलीगुड़ी के चंपासारी इलाके के कुछ उत्साही युवक कल गुरूवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर सिलीगुड़ी में एक बाइक रैली निकालेंगे.इस बाइक रैली की खासियत यह होगी कि एक बाइक में 22 लोग सवार होंगे. यह सभी सिलीगुड़ी […]

सिलीगुड़ी. आमलोगों के बीच देशभक्ति की भावना पैदा करने और शांति तथा भाइचारे का संदेश लेकर सिलीगुड़ी के चंपासारी इलाके के कुछ उत्साही युवक कल गुरूवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर सिलीगुड़ी में एक बाइक रैली निकालेंगे.इस बाइक रैली की खासियत यह होगी कि एक बाइक में 22 लोग सवार होंगे. यह सभी सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में अपने करतब का प्रदर्शन करेंगे.

यह जानकारी इस टीम के प्रमुख चंपासारी के रहने वाले कन्हाइ महंत ने दी. वह सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एक बाइक में 22 युवक सवार होकर भारतीय तिरंगे झंडे के साथ पूरे मैदाने की परिक्रमा करेंगे. इस समारोह के संपन्न होने के बाद युवकों का जत्था रैली के लिए निकल जायेगा.

इस दौरान बाइक पर चार लोग सवार रहेंगे और उनमें से एक के हाथ में भारतीय तिरंगा झंडा रहेगा. इस रली में शामिल बाइक सवार पुलिस मैदान से निकल कर सुकना की ओर रवाना होंगे. उसके बाद गुलमा होते हुए मिलनमोड़ पहुंचेंगे. मिलनमोड़ से चंपासारी आयेंगे और वहीं रैली का समापन होगा.श्री महंत ने आगे कहा कि इस रैली और करतब के प्रदर्शन का मुख्य मकसद आमलोगों में देशभक्ति का जज्बा भरने के साथ ही शांति और भाइचारे का संदेश देना है.श्री महंत ने आगे बताया कि वहलोग इससे पहले भी इस प्रकार का कारनामा कर चुके हैं.

इससे पहले चंपासारी से भूटान के निकट चामुर्ची तक 125 किलोमीटर की बाइक रैली निकाल चुके हैं. इस दौरान एक बाइक में 18 युवक सवार थे. पिछले साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यह प्रदर्शन किया गया था.संवाददाता सम्मेलन में संगठन की ओर से पिंटू महंत भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें