जंगल में लकड़ी लेने गयी महिला को हाथी ने कुचला

जलपाईगुड़ी. जलावनी लकड़ी लेने जंगल गयी एक महिला को हाथी ने कुचलकर मार दिया. यह घटना जलपाईगुड़ी जिले के लाटागुड़ी जंगल में घटी है. मृत महिला का नाम माया राई (33) है. बुधवार को उसका शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. परिवार के लोगों ने बताया कि सोमवार दोपहर माया राई अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2017 7:25 AM
जलपाईगुड़ी. जलावनी लकड़ी लेने जंगल गयी एक महिला को हाथी ने कुचलकर मार दिया. यह घटना जलपाईगुड़ी जिले के लाटागुड़ी जंगल में घटी है. मृत महिला का नाम माया राई (33) है. बुधवार को उसका शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. परिवार के लोगों ने बताया कि सोमवार दोपहर माया राई अपनी वन बस्ती से रोज की तरह लकड़ी लेने जंगल गयी थी.

लकड़ी लेकर लौटते समय उसका सामना जंगली हाथियों के एक झुंड से हो गया. हाथियों से बचने के लिए भागते समय वह जमीन पर गिर पड़ी.

इसी दौरान एक हाथी ने उसे पैर से कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बाद में उसे वन कर्मियों ने बरामद किया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वन विभाग मामले की जांच कर रहा है. बुधवार को जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में ममता राई के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. परिवार के एक सदस्य केशर राई ने बताया कि वन विभाग ने मुआवजा देने का आश्वासन दिया है.

Next Article

Exit mobile version