आंगनबाड़ी कर्मियों व सहकर्मियों का मौन जुलूस
दार्जिलिंग. अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर जनमुक्ति आइसीडीएस कर्मी एवं सहकर्मी संगठन ने शुक्रवार को शहर के रेलवे स्टेशन से विराट मौन जुलुस निकाला. जुलूस शहर के लाडेनला रोड, एचडी लामा रोड, चौक बजार, लेबुंग कार्ट रोड से होकर जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचा और जिला अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव से भेंट करके उनके मार्फत मुख्यमंत्री […]
दार्जिलिंग. अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर जनमुक्ति आइसीडीएस कर्मी एवं सहकर्मी संगठन ने शुक्रवार को शहर के रेलवे स्टेशन से विराट मौन जुलुस निकाला. जुलूस शहर के लाडेनला रोड, एचडी लामा रोड, चौक बजार, लेबुंग कार्ट रोड से होकर जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचा और जिला अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव से भेंट करके उनके मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन पत्र भेजा. यह जानकारी संगठन के अध्यक्ष मणि कुमार राई ने दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड में पत्रकारों को दी.
श्री राई ने कहा कि आइडीएस (आंगनबाड़ी) में कार्यरत कर्मी व सहकर्मियों को सेवानिवृत्ति के बाद कुछ नहीं मिलता.सेवानिवृत्त कर्मियों व सहकर्मियों को जीटीए अपनी तरफ से कुछ सहूलियत देना चाहता है, लेकिन इसमें भी राज्य सरकार बाधा डालती है. जीटीए समझौता के तहत आइडीएस जीटीए का विभाग है, लेकिन राज्य सरकार ने आइडीएस का वित्तीय विभाग राज्य सरकार ने अभी तक जीटीए को हस्तांतरित नहीं किया है. इससे काफी समस्या हो रही है. इसके अलावा आज की महंगाई को देखते हुए आंगनबाड़ी कर्मियों व सहकर्मियों का भत्ता काफी कम है. इसमें वृद्वि करनी होगी. उन्होंने कहा कि जिला अधिकारी ने संगठन का मांग पत्र कोलकता भेज देने की भरोसा दिलाया है.
श्री राई ने कहा कि देश में आंगनबाड़ी कर्मियों को आशा स्वयंसेवकों का सहयोग मिलता है. लेकिन पहाड़ में सारे काम आंगनबाड़ी कर्मियों को ही करने पड़ते हैं. उन्होंने कहा कि आगामी दो महीने में संगठन की मांगों पर पहल शुरू नहीं हुई, तो आगामी अप्रैल महिने में होने वाले पल्स पोलियो में आंगनबाड़ी कर्मी व सहकर्मी काम नहीं करेंगी. प्रेस कांफ्रेंस में अध्यक्ष री राई के साथ आशा हिमांग भी उपस्थित थीं.