शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ छात्र संघ चुनाव
सिलीगुड़ी. उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के अंतर्गत सिलीगुड़ी व आस-पास स्थित अधिकांश कॉलेजों के छात्र संघ पर तृणमूल का एकछत्र राज कायम हो गया है. शनिवार को सिलीगुड़ी कॉलेज, कालीपद घोष तराई महाविद्यालय, नक्सलबाड़ी कॉलेज और सिलीगुड़ी महिला कॉलेज के छात्र संघ का चुनाव शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हो गया. मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी के […]
इनमें से 23 सीटों पर तृणमूल समर्थित छात्र संगठन टीएमसीपी ने पहले ही निर्विरोध जीत हासिल कर ली थी. 25 सीटों पर आज हुए मतदान में कांग्रेस समर्थित सीपी को चार और माकपा समर्थित एसएफआई को तीन सीटे मिली है. जबकि 18 सीटों पर कब्जा जमाकर तृणमूल छात्र परिषद ने छात्र संघ पर कब्जा कर लिया है. वहीं सिलीगुड़ी कॉलेज छात्र संघ के कुल 54 सीटों पर हुए मतदान में एसएफआई को एक भी सीट नहीं मिली. जबकि कांग्रेस समर्थित छात्र परिषद को मात्र तीन सीटों से ही संतोष करना पड़ा.
जबकि टीएमसीपी ने 51 सीटें जीत कर छात्र संसद पर कब्जा कर लिया है. इसके अतिरिक्त सिलीगुड़ी महिला महाविद्यालय में भी आज 2 सीटों पर मतदान हुआ. मिली जानकारी के अनुसार यहां भी तृणमूल ने बाजी मार ली है. नक्सलबाड़ी कॉलेज के कुल 21 सीटों पर हुए मतदान में एसएफआई ने 11 सीटों पर जीत हासिल कर बढ़त हासिल करने का दावा किया है. इस चुनाव को लेकर सभी कॉलेजों में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये थे. हर स्थान में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
