राशन डीलर पर सामान खुले बाजार में बेचने का आरोप
डीलर ने आरोप को बेबुनियाद बताया मालदा : हरिश्चंद्रपुर की एक राशन डीलर पर राशन का सामान खुले बाजार में बेचने और बिहार तस्करी करने का आरोप लगा है. इस संबंध में राशन डीलर के खिलाफ एक शिकायत युवा तृणमूल कांग्रेस ने पुलिस में दर्ज करायी है. साथ ही उस राशन डीलर से जुड़े अधिकांश […]
डीलर ने आरोप को बेबुनियाद बताया
मालदा : हरिश्चंद्रपुर की एक राशन डीलर पर राशन का सामान खुले बाजार में बेचने और बिहार तस्करी करने का आरोप लगा है. इस संबंध में राशन डीलर के खिलाफ एक शिकायत युवा तृणमूल कांग्रेस ने पुलिस में दर्ज करायी है. साथ ही उस राशन डीलर से जुड़े अधिकांश ग्राहकों ने सामूहिक हस्ताक्षर कर एक शिकायत बीडीओ के पास जमा की है. मंगलवार को इस बारे में शिकायत मिलने के बाद पुलिस और ब्लॉक प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. वहीं राशन डीलर रीता गुप्ता ने पूरे आरोप को बेबुनियाद बताया है.
हरिश्चंद्रपुर-1 ब्लॉक के युवा तृणमूल नेता उत्तम कुमार माल्लाहारा ने बताया कि काफी दिनों से तुलसीहाट्टा इलाके की उक्त राशन डीलर पर सामग्री के वितरण में आनाकानी करने का आरोप लग रहा है. आवंटित सामग्री बिहार में तस्करी की जा रही है. इसे लेकर स्थानीय नागरिकों ने कई बार हमारे पास शिकायत की थी. हाल ही में उक्त राशन डीलर द्वारा जब केरोसिन तेल की तस्करी की जा रही थी, तो यह ग्रामवासियों की नजर में आ गया. इसके बाद पुलिस ने 500 लीटर केरोसिन तेल बरामद किया. लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने उक्त राशन डीलर पर कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद संगठन के जिला अध्यक्ष अम्लान भादुड़ी को जानकारी दी गयी. उनके निर्देश पर मंगलवार को हरिश्चंद्रपुर थाने में राशन डीलर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी.
इधर स्थानीय ग्राहक मसूद आलम, सुदर्शन राय, पियाली राम दे आदि ने बताया कि उक्त राशन दुकान नियमित रूप से नहीं खुलती है. गरीब लोगों के लिए आवंटित सामग्री भी ठीक से नहीं मिल पा रही है. अधिकांश समय सामग्री नहीं होने की बात कहकर लौटा दिया जाता है.
राशन डीलर रीता गुप्ता ने बताया कि उन पर लगा आरोप झूठा है. जितनी राशन सामग्री आवंटित होती है, उतनी दी जाती है. वहीं हरिश्चंद्रपुर-1 ब्लॉक के बीडीओ विप्लव कुमार राय ने कहा कि राशन डीलर के खिलाफ शिकायत मिली है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.