जनता ने ट्रैफिक ओसी को बनाया बंधक

जलपाईगुड़ी : नाका चेकिंग को लेकर गुरुवार की सुबह जलपाईगुड़ी के मालबाजार में पुलिस के साथ उत्तेजित जनता की झड़प हो गयी. माल थाने के ट्रैफिक ओसी की मोटरसाइकिल तोड़-फोड़ दी गयी. इसके साथ ही, विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सड़क जाम कर दी तथा ओसी को पास के एक घर में बंधक बनाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2017 9:20 AM
जलपाईगुड़ी : नाका चेकिंग को लेकर गुरुवार की सुबह जलपाईगुड़ी के मालबाजार में पुलिस के साथ उत्तेजित जनता की झड़प हो गयी. माल थाने के ट्रैफिक ओसी की मोटरसाइकिल तोड़-फोड़ दी गयी. इसके साथ ही, विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सड़क जाम कर दी तथा ओसी को पास के एक घर में बंधक बनाकर रख लिया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि उक्त पुलिस अधिकारी नाका चेकिंग के नाम पर आम लोगों को परेशान और अपमानित करते थे.
मारपीट भी करते थे. उक्त पुलिस अधिकारी गुरुवार को भी ऐसा ही कर रहे थे. इससे स्थानीय लोग भड़क उठे और पुलिस पर हमला बोल दिया. बाद में माल थाने से विशाल पुलिस बल पहुंचा और हालात को काबू में किया. पुलिस ओसी को छुड़ाकर अपने साथ ले गयी. ओसी अर्घ्य सरकार ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठ बताया है. जिला पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को देखने का आश्वासन दिया है.
स्थानीय निवासी अनीसुर रहमान ने बताया कि पुलिस यहां हड़िया मोड़ पर नाका चेकिंग के नाम पर रोज ही आम लोगों को परेशान करती है. अगर कोई घर पर गाड़ी का कागज छोड़कर थोड़ी दूर पर ही दवा लेने निकलता है, तो उसको भी पकड़ लिया जाता है. ट्रैफिक ओसी अर्घ्य सरकार कागज नहीं होने पर पैसा मांगते हैं. नहीं देने पर जैकेट खुलवा लेते हैं, चाबी ले लेते हैं. गुरुवार को भी ऐसा ही हुआ. इसके बाद ओसी के जुल्म के खिलाफ स्थानीय लोग खड़े हुए और प्रतिवाद जताया. पुलिस को सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक बंधक रखा गया. दोपहर करीब 1 बजे बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे और बंधक ओसी को छुड़ाया.
तृणमूल के स्थानीय युवा नेता रब्बू प्रधान ने बताया कि नाका चेकिंग के नाम पर हो रहे अत्याचार से लोगों का पुलिस से भरोसा उठ गया और उसके खिलाफ आक्रोश बढ़ने लगा. यह घटना इसी का नतीजा है. पुलिस की मनमानी बंद होनी ही चाहिए.
माल के ट्रैफिक ओसी ने बताया कि उन पर लगाया जा रहा आरोप झूठ है. वहां अवैध ढंग से बालू-पत्थर गाड़ियों में लादकर ले जाया जा रहा था. मैंने इसे रोकने की कोशिश की तो लोगों के एक समूह ने बवाल शुरू कर दिया.
जलपाईगुड़ी जिले के एसपी अमिताभ माइती ने कहा कि अब सबकुछ सामान्य हो चुका है. लेकिन इस मामले के बारे में एएसपी को छानबीन करने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version