कोकीयो केमलिन ने किया आर्ट सेमिनार का आयोजन

रानीगंज : कोकीयो केमलिन लिमिटिड ने शुक्र वार को रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली के सभागार में आर्ट सेमिनार का आयोजन किया. इसमें कंपनी प्रतिनिधियों ने अपने नये प्रोडक्टों की जामकारी आर्ट टीचरों को दी. उन्होंने बताया कि लकड़ी की पेंसिल के स्थान पर बच्चों के लिए मेकेनिकल पेंसिल विकसित की गयी है. लकड़ी की पेंसिलबनान ेके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2017 2:28 AM

रानीगंज : कोकीयो केमलिन लिमिटिड ने शुक्र वार को रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली के सभागार में आर्ट सेमिनार का आयोजन किया. इसमें कंपनी प्रतिनिधियों ने अपने नये प्रोडक्टों की जामकारी आर्ट टीचरों को दी. उन्होंने बताया कि लकड़ी की पेंसिल के स्थान पर बच्चों के लिए मेकेनिकल पेंसिल विकसित की गयी है. लकड़ी की पेंसिलबनान ेके लिए पेड़ काटने पड़ते हैं.

मेकेनिकल पेंसिल पर्यावरण को किसी प्रकार का नुकसान नहीं करती हैं. रानीगंज के 45 स्कूलों के 70 शिक्षकों ने इसमें हिस्सा लिया. खेल खेल में ड्राइंग सिखाना एवं आर्ट क्र ॉफ्ट की जानकारी शिक्षको को दी गयी. कंपनी के ईस्टर्न रीजनल प्रमुख भारद्वाज संजय बनिक, सुब्रत कुमार, मिलन घोष, शरत चटर्जी, वितरक एबी इंटरप्राइज के प्रमुख अरु ण भारतीया तथा आशुतोष भरतिया प्रमुख रु प से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version