नृत्य-संगीत का बिखेरा जलवा
Advertisement
सिलीगुड़ी नगर निगम. मेयर ने बस्ती क्रीड़ा प्रतियोगिता का किया आगाज
नृत्य-संगीत का बिखेरा जलवा बच्चों व हर उम्र के प्रतिभागियों ने दिखाया दम सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के बस्ती विकास दफ्तर के बैनर तले शनिवार को कंचनजंघा स्टेडियम में बस्ती क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का आगाज मेयर सह सिलीगुड़ी के विधायक अशोक भट्टाचार्य ने किया. इस मौके पर नेपाली, आदिवासी, बंगाली […]
बच्चों व हर उम्र के प्रतिभागियों ने दिखाया दम
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के बस्ती विकास दफ्तर के बैनर तले शनिवार को कंचनजंघा स्टेडियम में बस्ती क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का आगाज मेयर सह सिलीगुड़ी के विधायक अशोक भट्टाचार्य ने किया. इस मौके पर नेपाली, आदिवासी, बंगाली लोक कलाकारों ने नृत्य-संगीत के जरिये जलवा बिखेरा. वहीं दिनभर आयोजित खेल में बच्चों व हर उम्र के महिला-पुरूष प्रतिभागियों ने खूब दम दिखाया. इस मौके पर श्री भट्टाचार्य ने सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया और
कहा कि प्रत्येक वर्ष निगम की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बस्ती इलाके में रहनेवाले केवल बच्चों ही नहीं बल्कि हर उम्र के महिला-पुरूषों का शारीरिक और मानसिक विकास करना है. खेलकूद का नियमित अभ्यास करते रहने से तन तो तंदरूस्त रहता है साथ ही इंसान मानसिक रूप से भी चुस्त-दुरूस्त रहता है.
बस्ती विकास दफ्तर के मेयर परिषद सदस्य (एमएमआइसी) परिमल मित्र ने बताया कि निगम क्षेत्र के प्रायः सभी वार्डों के बस्ती इलाकों से हजारों की तादाद में प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया. बच्चों के अलावा किशोर-किशोरियों, महिला-पुरूषों के लिए भी दौड़, रस्सी, म्यूजिकल चैयर, जंप,हाइ जंप जैसी प्रतियोगिताएं हुई. बेहतर प्रदर्शन करनेवाले पहले, दूसरे और तीसरे प्रतिभागियों को आज ही मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement