बदले गये जोड़ासांको, गिरीश पार्क व जोड़ाबागान थाने के एओसी, सइबाल रॉय बने जोड़ासांको थाने के एओसी

कोलकाता. हाल ही में कोलकाता पुलिस के इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारियों के तबादले के बाद लालबाजार की तरफ से सोमवार को फिर से महानगर के कुछ थानों के एओसी का तबादला किया गया है. प्रमुख बदलाव में मध्य कोलकाता क्षेत्र में पड़नेवाले जोड़ासांको थाना व गिरीश पार्क थाना, उत्तर कोलकाता के जोड़ाबागान थाना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2017 8:34 AM
कोलकाता. हाल ही में कोलकाता पुलिस के इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारियों के तबादले के बाद लालबाजार की तरफ से सोमवार को फिर से महानगर के कुछ थानों के एओसी का तबादला किया गया है. प्रमुख बदलाव में मध्य कोलकाता क्षेत्र में पड़नेवाले जोड़ासांको थाना व गिरीश पार्क थाना, उत्तर कोलकाता के जोड़ाबागान थाना के अलावा अन्य थाने भी शामिल हैं.

इस तबादले में लालबाजार के डीडी बिल्डिंग से कई वरिष्ठ इंस्पेक्टर की थाने में पोस्टिंग की गयी है, जबकि कई थानों के अधिकारियों को स्पेशल ब्रांच व मेडिकल आउटपोस्ट में भेजा गया है.

नये तबादले की सूची पर एक नजर
कौन कहां थे कहां गये
1: अंजन चक्रवर्ती एओसी, जोड़ाबागान थाना एओसी, गरियाहाट थाना
2: सुब्रत भट्टाचार्य एओसी, गरियाहाट थाना डीडी, लालबाजार
3: किशोर चंद मल्लिक एओसी, बालीगंज थाना ओसी, पास सेक्शन
4: कल्याण कुमार दत्ता एओसी, टाला थाना ओसी, बीसी रॉय अस्पताल (आउट पोस्ट)
5: जयदीप दास एओसी, श्यामपुकुर थाना डीडी, लालबाजार
6: उदय कुमार मंडल एओसी, गरफा थाना एओसी, गिरीश पार्क
7: तापस कुमार विश्वास एओसी, जोड़ासांको स्पेशल ब्रांच
8: चंचल विश्वास डीडी, लालबाजार एओसी, टेंगरा थाना
9: संजय दत्ता डीडी, लालबाजार एओसी, बड़तल्ला थाना
10: सइबाल रॉय डीडी, लालबाजार एओसी, जोड़ासांको थाना
11: अनंत कुमार काबासी सीआइ, अलीपुर सेशन कोर्ट सीआइ, अलीपुर कोर्ट
12: तरुण कुमार टुकादार ओसी, विद्यासागर आउट पोस्ट सीआइ, अलीपुर सेशन कोर्ट
13: अनिमेश हवालदार आइसी, एनएमसी अस्पताल एओसी, टॉलीगंज थाना
14: रबीन हल्दार एओसी, गिरीश पार्क एओसी, टाला थाना
15: शरण लामा स्पेशल ब्रांच (एसबी) आइसी, एनएमसी अस्पताल
16: सुजीत चक्रवर्ती ट्रैफिक विभाग स्पेशल ब्रांच (एसबी)
17: मिंटू देब ट्रैफिक विभाग डीडी, लालबाजार
18: ग्यासुद्दीन मंडल डीडी, लालबाजार ओसी, विद्यासागर आउट पोस्ट
19: सुरजीत बनर्जी दक्षिण कोलकाता एओसी, शेक्सपीयर सरणी थाना
20: अरिंदम भट्टाचार्य दक्षिण कोलकाता एओसी, बालीगंज थाना
21: राजीव साहू उत्तर कोलकाता एओसी, जोड़ाबागान
22: दीपक कुमार विश्वास पोर्ट विभाग दक्षिण कोलकाता
23: देवाशीष नस्कर सेंट्रल कोलकाता एओसी, श्यामपुकुर थाना

Next Article

Exit mobile version