कोलकाता. एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी ने टैक्सी किराया में वृद्धि, वेटिंग शुल्क वृद्धि सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में मई के पहले सप्ताह में सांकेतिक टैक्सी हड़ताल की धमकी दी. सोमवार को एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव के नेतृत्व में सैकड़ों टैक्सी चालकों ने डीसी सेंट्रल अरविंद चौधरी की उपस्थिति में कानून तोड़ कर गिरफ्तारी दी.
इस दौरान श्री श्रीवास्तव के अलावा एटक के प्रदेश महासचिव उज्जवल चौधरी, एकराम खान, प्रवीर दास, मोहम्मद मुश्ताक, मोहम्मद अख्तर, अरूप मंडल, मुकेश तिवारी, भुवनेश्वर वर्मा, शंकर यादव, उपेंद्र यादव सहित काफी संख्या में टैक्सी चालक उपस्थित थे. बाद में इन लोगों को रिहा कर दिया गया.