पश्चिम बंगाल : शिशु तस्करी मामले में भाजपा महिला मोरचा की नेता जूही चौधरी की हुई कोर्ट में पेशी
जलपाईगुड़ी: शिशु तस्करी कांड में चंदना चक्रवर्ती की सहयोगी होने की आरोपी भाजपा महिला मोरचा की नेता जूही चौधरी को मंगलवार की देर रात 10:45 बजे सीआइडी की टीम ने खारीवाड़ी थाना क्षेत्र स्थित बताशी इलाके से गिरफ्तार कर लिया. शाम तक खबर थी कि जूही जल्द ही आत्मसमर्पण कर सकती हैं. सूत्रों से खबर […]
जलपाईगुड़ी: शिशु तस्करी कांड में चंदना चक्रवर्ती की सहयोगी होने की आरोपी भाजपा महिला मोरचा की नेता जूही चौधरी को मंगलवार की देर रात 10:45 बजे सीआइडी की टीम ने खारीवाड़ी थाना क्षेत्र स्थित बताशी इलाके से गिरफ्तार कर लिया. शाम तक खबर थी कि जूही जल्द ही आत्मसमर्पण कर सकती हैं.
सूत्रों से खबर मिली थी कि वह कोलकाता में सीआइडी के सामने आत्मसमर्पण करेंगी. उल्लेखनीय है कि विमला शिशु गृह की संचालिका चंदना चक्रवर्ती को सीआइडी ने गत 18 फरवरी को गिरफ्तार किया था. सीआइडी को जूही चक्रवर्ती की भी तलाश थी. सीआइडी जूही के घर भी गयी थी, लेकिन इस बीच वह फरार हो गयी. जूही की गिरफ्तारी के लिए तृणमूल के युवा और छात्र संगठन लगातार आंदोलन कर रहे थे.
भाजपा नेतृत्व चाहता था कि जूही खुद उपयुक्त समय देखकर सीआइडी के सामने पेश हों. सूत्रों ने बताया कि भाजपा नहीं चाहती थी कि जिस तरह उसकी पार्टी के नेता जयप्रकाश को गिरफ्तार किया गया है, उसी तरह जूही की गिरफ्तारी हो. इसलिए पार्टी चाहती थी कि जूही के लिए जमानत की पूरी तैयारी करके उसे आत्मसमर्पण कराया जाये. जूही के पिता रवींद्रनाथ चौधरी भाजपा के राज्य सचिव हैं. वह जलपाईगुड़ी जिले के पार्टी अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
जूही की स्कूली पढ़ाई जलपाईगुड़ी के असम मोड़ स्थित होली चाइल्ड स्कूल में हुई है. अंगरेजी ऑनर्स लेकर उसने प्रसन्नेदव कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. इसके बाद वह एमबीए करने बेंगलुरू चली गयी. बेंगलुरू से लौटने के बाद साल 2014 में जलपाईगुड़ी जिला युवा महिला मोरचा में योगदान दिया. 2016 में जूही को महिला मोरचा के सचिव का पद मिला. जलपाईगुड़ी जिले में छात्र संसदों के चुनाव में भी जूही बढ़-चढ़कर काम करती है.
जलपाईगुड़ी. पश्चिम बंगाल की बहुचर्चित शिशु तस्करी कांड में चंदना चक्रवर्ती की सहयोगी होने की आरोपी भाजपा महिला मोरचा की नेता जूही चौधरी को आज जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया. मंगलवार की देर रात 10:45 बजे सीआइडी की टीम ने खारीवाड़ी थाना क्षेत्र स्थित बताशी इलाके सेउन्हें गिरफ्तार किया था. हालांकि शाम तक खबर थी कि जूही जल्द ही आत्मसमर्पण कर सकती हैं.
सूत्रों से खबर मिली थी कि वह कोलकाता में सीआइडी के सामने आत्मसमर्पण करेंगी. उल्लेखनीय है कि विमला शिशु गृह की संचालिका चंदना चक्रवर्ती को सीआइडी ने गत 18 फरवरी को गिरफ्तार किया था. सीआइडी को जूही चक्रवर्ती की भी तलाश थी. सीआइडी जूही के घर भी गयी थी, लेकिन इस बीच वह फरार हो गयी. जूही की गिरफ्तारी के लिए तृणमूल के युवा और छात्र संगठन लगातार आंदोलन कर रहे थे.
भाजपा नेतृत्व चाहता था कि जूही खुद उपयुक्त समय देखकर सीआइडी के सामने पेश हों. सूत्रों ने बताया कि भाजपा नहीं चाहती थी कि जिस तरह उसकी पार्टी के नेता जयप्रकाश को गिरफ्तार किया गया है, उसी तरह जूही की गिरफ्तारी हो. इसलिए पार्टी चाहती थी कि जूही के लिए जमानत की पूरी तैयारी करके उसे आत्मसमर्पण कराया जाये. जूही के पिता रवींद्रनाथ चौधरी भाजपा के राज्य सचिव हैं. वह जलपाईगुड़ी जिले के पार्टी अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
जूही की स्कूली पढ़ाई जलपाईगुड़ी के असम मोड़ स्थित होली चाइल्ड स्कूल में हुई है. अंगरेजी ऑनर्स लेकरउन्होंने प्रसन्नेदव कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. इसके बाद वह एमबीए करने बेंगलुरू चली गयीं. बेंगलुरू से लौटने के बाद साल 2014 में जलपाईगुड़ी जिला युवा महिला मोरचा में योगदान दिया. 2016 में जूही को महिला मोरचा के सचिव का पद मिला. जलपाईगुड़ी जिले में छात्र संसदों के चुनाव में भी जूही बढ़-चढ़कर काम करती रहीं हैं.