बागडोगरा एयरपोर्ट के विस्तार में करेंगे सहयोग : रक्षा मंत्री
सिलीगुड़ी : केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने बाडडोगरा एयरपोर्ट के विकास और विस्तार में रक्षा मंत्रालय की ओर से हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जो भी औपचारिक अनुरोध किया जायेगा, उस पर विचार किया जायेगा. अगर जमीन की जरूरत है, तो जमीन भी दी […]
सिलीगुड़ी : केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने बाडडोगरा एयरपोर्ट के विकास और विस्तार में रक्षा मंत्रालय की ओर से हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जो भी औपचारिक अनुरोध किया जायेगा, उस पर विचार किया जायेगा. अगर जमीन की जरूरत है, तो जमीन भी दी जायेगी. लेकिन इसके लिए औपचारिक प्रस्ताव जरूरी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही बागडोगरा एयरपोर्ट पर नाइड लैंडिंग शुरू हो जायेगी. श्री पर्रीकर ने यह दावा रविवार को बागडोगरा एयरपोर्ट पर प्रेस-वार्ता के दौरान किया.
रविवार को दार्जिलिंग में राम कृष्ण शिक्षा परिषद हाइस्कूल के नये भवन का उद्घाटन करने के बाद वह इसी दिन दिल्ली लौट रहे थे. एयरपोर्ट से दिल्ली की उड़ान भरने से पहले उन्होंने स्थानीय मीडिया को बताया कि बागडोगरा में रात में विमानों के उड़ने और उतरने का इंतजाम लगभग पूरा कर लिया गया है. इंस्ट्रूमेंटल लैंडिंग सिस्टम स्थापित कर दिया गया है, जो जल्द ही काम शुरू कर देगा. इसके बाद रात में भी विमान उड़ और उतर सकेंगे.
गोरखालैंड गोरखाओं की भावना से जुड़ा अहम मुद्दा
रक्षा मंत्री ने अलग राज्य गोरखालैंड के मुद्दे को गोरखा समुदाय की भावना से जुड़ा काफी अहम मुद्दा है. गोरखालैंड को लेकर मीडिया के कई सवालों का जवाब उन्होंने बड़ी चतुरायी से दिया. उन्होंने कहा कि यह मुद्दा उनके कार्यक्षेत्र से परे है, फिर भी दार्जिलिंग के लोगों ने इस मुद्दे पर जो ज्ञापन सौंपा है उसे वह दिल्ली लौटकर संबंधित मंत्रालय के मंत्री राजनाथ सिंह को सौंप देंगे. उन्होंने गोरखालैंड राज्य गठन को लेकर त्रिपक्षीय पहल की जरूरत है. केंद्रीय गृह मंत्रालय, राज्य सरकार व दार्जिलिंग क्षेत्र के लोगों को मिलकर हल निकालना है.