profilePicture

नेपाली फिल्म ‘कहीं कतई’ मामला, विवादों में घिरी अभिनेत्री ने निर्माता को कोसा

सिलीगुड़ी. नेपाली फिल्म ‘कहीं कतई’ की शूटिंग नहीं करने के आरोपों में घिरी अभिनेत्री प्रतिमा रसाइली ने इसके लिए फिल्म के निर्माता उमा बेबी गिरी को ही कटघरे में खड़ा किया है. प्रतिमा मुख्य रूप से सिलीगुड़ी की रहने वाली है, लेकिन फिल्मों के काम के सिलसिले में वह मुंबई में रहती हैं. प्रभात खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2017 8:26 AM
सिलीगुड़ी. नेपाली फिल्म ‘कहीं कतई’ की शूटिंग नहीं करने के आरोपों में घिरी अभिनेत्री प्रतिमा रसाइली ने इसके लिए फिल्म के निर्माता उमा बेबी गिरी को ही कटघरे में खड़ा किया है. प्रतिमा मुख्य रूप से सिलीगुड़ी की रहने वाली है, लेकिन फिल्मों के काम के सिलसिले में वह मुंबई में रहती हैं.

पिछले सप्ताह गुरूवार को इस फिल्म के निर्माता उमा बेबी गिरी तथा निर्देशक शिवा सहनी ने सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रतिमा रसाइली पर पैसे देने के बाद भी फिल्म में अंतिम चरण की शूटिंग नहीं करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि प्रतिमा को साइनिंग एमाउंट के बाद से लेकर कुल 35 हजार रुपये दिये गये, लेकिन वह फिल्मों में काम नहीं कर रही है. इस आशय की खबर प्रभात खबर के तीन मार्च के अंक में प्रकाशित हुई थी.

उसके बाद प्रतिमा रसाइली ने आरोपों को मनगढंत बताया है. उन्होंने कहा है कि फिल्म की निर्माता उमा बेबी गिरी ने उन्हें 25 हजार रुपये का चेक दिया था, जो बाउंस हो गया है. इसी वजह से वह फिल्मों में काम नहीं कर रही है. उन्होंने फिल्म की निर्माता पर शोषण करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा है कि चेक बाउंस होने की शिकायत मुंबई, सिक्किम, नेपाल तथा सिलीगुड़ी में स्थित सिनेमा कलाकारों के विभिन्न संगठनों में दर्ज करा दी है.

Next Article

Exit mobile version