सिलीगुड़ी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
सिलीगुड़ी. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सिलीगुड़ी में विभिन्न स्थानों पर कइ कार्यक्रम का आयोजन हुआ. विभिन्न संगठनों ने अपने-अपने तरीके से इस दिवस का पालन किया. कई संगठनों द्वारा रैली भी निकाली गयी. इस मौके पर प्रेस क्लब ऑफ नॉर्थ बंगाल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां समाज में विशिष्ठ […]
सिलीगुड़ी. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सिलीगुड़ी में विभिन्न स्थानों पर कइ कार्यक्रम का आयोजन हुआ. विभिन्न संगठनों ने अपने-अपने तरीके से इस दिवस का पालन किया. कई संगठनों द्वारा रैली भी निकाली गयी. इस मौके पर प्रेस क्लब ऑफ नॉर्थ बंगाल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
यहां समाज में विशिष्ठ योगदान करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. सिलीहगुड़ी नगर निगम की पहली महिला मेयर गंगोत्री दत्ता,सिलीगुड़ी की पुलिस कमिश्नर सीएस लेप्चा,टेबल टेनिस कोच भारती घोष,समाज सेविका ज्योत्सना अग्रवाल तथा कैरम चैंपियन मांपी कोडालिया को सम्मानित किया गया. एसपी मुखर्जी रोड स्थित एच बी विद्यापीठ में भी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बहुत ही धुम-धाम से मनाया गया.
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खेल प्रभारी संजय टेबड़ीवाल उपस्थित थे. इसके अलावा प्राचार्या श्रीमती अर्चना शर्मा एवं विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकायें भी थीं. सभी महिला शिक्षिकाओं ने मिलकर केक काटा तथा उन्हें पुष्प प्रदान कर उनका सम्मान किया गया.इस असर पर नारी जीनव से जुड़ी घटनाओं को लेकर एक पावर पॉइंट प्रदर्शन भी किया गया, जिसे देख सभी मंत्रमुग्ध हो गए.सभी ने काफी नइ जानकरी भी हासिल की.
श्री टेबड़ीवाल ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुये समाज में महिलाओं की प्रगति की सराहना की.विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अर्चना शर्मा ने सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का धन्यवाद ज्ञापन करते हुये भविष्य में भी इस दिवस को सदैव मनाने की बात कही.इसके अलावा महाराजा अग्रसेन अस्पताल में आज महिलाओं के लिए हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. इसमें अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर यामिनी अग्रवाल और तथा शर्मी देव उपस्थित थीं.11 बजे से शुरू इस चेकअप कैंप में आसपास के 200 से अधिक महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गयी.अस्पताल के चेयरमैन राम अवतार बरेलिया ने बताया है कि महाराजा अग्रसेन अस्पताल गरीबों की चिकित्सा के लिए कृतसंकल्प है. समय-समय पर और भी ऐसे शिविर आयोजित किये जाते रहेंगे.