सारधा के खिलाफ डीवाइएफआइ ने किया थाने का घेराव
सिलीगुड़ी : सारधा समूह के एमडी की गिरफ्तारी के बाद नीत नये किस्से सामने आ रहे है. लेकिन सरकार की ओर निवेशकों को पैसा मिलने की बात स्पष्ट नहीं हुई है. इस कंपनी के धोखे से अब तक दो लोगों ने आत्महत्या कर लिया. पुलिस प्रशासन इस लूट में बाकी जो अभियुक्त है, उसे गिरफ्तार […]
सिलीगुड़ी : सारधा समूह के एमडी की गिरफ्तारी के बाद नीत नये किस्से सामने आ रहे है. लेकिन सरकार की ओर निवेशकों को पैसा मिलने की बात स्पष्ट नहीं हुई है. इस कंपनी के धोखे से अब तक दो लोगों ने आत्महत्या कर लिया. पुलिस प्रशासन इस लूट में बाकी जो अभियुक्त है, उसे गिरफ्तार नहीं कर पायी है.
राज्य सभा सांसद कुणाल घोष और मंत्री मदन मित्र की गिरफ्तारी की हम मांग करते है. यह कहना है डीवाईएफआई के जिला सचिव शंकर घोष का. बातदें कि डीवाईएफआई की ओर से सिलीगुड़ी थाना में घेराव किया गया और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया. वहीं भक्तिनगर थाना में दो शिकायत दर्ज होने के आधार पर सेवक रोड स्थित सारधा समूह के कार्यालय को सील किया गया.