इस्तीफा देना है तो विधायक व सांसद दें : खवास

दार्जिलिंग. अगर गोरखालैंड की मांग पर गोजमुमो सच में ईमानदार है, तो जीटीए सभासदों के इस्तीफे से नहीं काम नहीं चलेगा. बल्कि पहाड़ के तीन विधायकों और सांसद को इस्तीफा देना होगा. यह कहना है दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस के महासचिव एनवी खवास का. स्थानीय पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2017 7:50 AM
दार्जिलिंग. अगर गोरखालैंड की मांग पर गोजमुमो सच में ईमानदार है, तो जीटीए सभासदों के इस्तीफे से नहीं काम नहीं चलेगा. बल्कि पहाड़ के तीन विधायकों और सांसद को इस्तीफा देना होगा. यह कहना है दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस के महासचिव एनवी खवास का.
स्थानीय पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री खवास ने कहा कि गोजमुमो प्रमुख विमल गुरूंग ने दशहरा के बाद जीटीए चीफ पद से इस्तीफा देने की बात कही थी, लेकिन पांच महीने बाद भी उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया. अभी पहाड़ की चार नगरपालिकाओं का चुनाव होने वाला है.

इस चुनाव में वोट की फसल काटने के लिए युवा मोरचा के अध्यक्ष प्रकाश गुरूंग के सभासद पद से इस्तीफे का नाटक हो रहा है.

श्री खवास ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान मोरचा ने कहा था कि उसके विधायक और सांसद निर्वाचन के बाद विधानसभा और लोकसभा में गोरखालैंड का मुद्दा जोर-शोर से उठायेंगे. लेकिन अभी तक पहाड़ के तीनों विधायकों और दार्जिलिंग के सांसद ने कितनी बार विधानसभा और लोकसभा में गोरखालैंड की आवाज उठायी है? उन्होंने कहा कि पहाड़ के मतदाताओं ने गोरखालैंड के लिए प्रकाश गुरूंग को वोट नहीं दिया था. फिर भी यदि इसी मांग को लेकर इस्तीफा दिया है, तो ठीक है.
श्री खवास ने कहा, दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस का रुख स्पष्ट है. हम पहाड़ का विकास चाहते हैं और इसी मुद्दे को लेकर नगरपालिका चुनाव में भी उतरेंगे. चारों नगरपालिकाओं के चुनावों में हम उम्मीदवार देंगे. प्रचार-प्रसार का काम भी चल रहा है. गंठबंधन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मोरचा को छोड़ सभी से बातचीत चल रही है.

Next Article

Exit mobile version