सिलीगुड़ी: सिंडिकेट चलाने और भू-माफियाओं को कमेटी में जगह देने का आरोप, नहीं थम रही तृकां में गुटबाजी
सिलीगुड़ी. पूरे राज्य के साथ ही सिलीगुड़ी में भी तणमूल कांग्रेस (तृकां) में गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही. यह गुटबाजी अब युथ तृकां में भी सामने आ गयी है. सोमवार को दार्जिलिंग जिला (समतल) युथ तृकां की सांगठनिक मीटिंग के दौरान युवा कार्यकर्ताओं ने हाल ही में गठित नयी कमेटी को लेकर जिला […]
सिलीगुड़ी कंचनजंघा स्टेडियम हॉल में मीटिंग शुरू होने के कुछ ही देर बाद तृकां के युवा नेता मनोज वर्मा, धीमान बोस व कुंतल राय की अगुवायी में नयी कमेटी से नाखुश 35 सदस्यों ने श्री सरकार को अपना इस्तीफा सौंप दिया. साथ ही मनमानी और धांधली करने के आरोप में विकास सरकार को पद से हटाने की आवाज बुलंद करते हुए नारेबाजी करने लगे. सैकड़ों युवा कार्यकर्ता विकास सरकार हटाओ, तृकां बचाओ की नाराबाजी करते हुए मीटिंग बीच में छोड़कर बाहर निकल गये और शहर में विरोध रैली भी निकाली. रैली सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में पहुंचकर प्रेस-वार्ता में तब्दील हो गयी.
प्रेस-वार्ता के दौरान धीमान बोस, कुंतल राय और मनोज वर्मा ने मीडिया के सामने दार्जिलिंग जिला युथ तृकां के अध्यक्ष विकास सरकार की जमकर आलोचन की. धीमान ने श्री सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब से उन्हें युथ तृकां के जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गयी है वे अपनी मनमानी कर रहे हैं. श्री सरकार लॉबीबाजी कर पार्टी को कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं. तृकां के पुराने और जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को वह हासिये पर रख रहे हैं. कुंतल राय का कहना है कि मात्र पांच दिन पहले 15 मार्च को श्री सरकार ने दार्जिलिंग जिला (समतल) युथ तृकां की नयी कमेटी का एलान किया. उन्होंने पहली बार कुल 133 सदस्यों की कमेटी गठित की. इनमें श्री सरकार ने अधिकांशतः सिंडिकेट राज चलानेवाले, भू-माफियाओं और विभिन्न आपराधिक मामलों से जुड़े असामाजिक तत्वों को महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी वाला पद सौंपा है. वहीं ऐसे भी कई लोगों को कमेटी में शामिल किया है जिनका अब-तक राजनीति से कोई संबंध ही नहीं रहा है. साथ ही हाल के दिनों में अन्य राजनैतिक पार्टियों को छोड़कर तृकां में शामिल हुए समर्थकों को भी कमेटी में शामिल किया गया है. मनोज वर्मा ने कहा कि श्री सरकार ने जो कमेटी बनायी है वह पूरी तरह से गलत है. हम इस कमेटी को नहीं मानते. आज केवल 35 कार्यकर्ताओं ने कमेटी से इस्तीफा दिया है जल्द ही और 50 सदस्य कमेटी छोड़ेंगे. श्री वर्मा ने कहा कि विकास सरकार की मनमरजी करने की शिकायत और उन्हें दार्जिलिंग जिला युथ तृकां के अध्यक्ष पद से हटाने की गुजारिश तृकां के अध्यक्ष सह ममता सरकार में पर्यटन मंत्री गौतम देव के अलावा तृकां हाइकमान से भी करेंगे. युथ तृकां के प्रांतीय अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी समेत और दो वरिष्ठ नेताओं को शिकायत की प्रतिलिपि भेजी जायेगी. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए श्री वर्मा ने कहा कि श्री सरकार ने अवश्य ही पार्टी हाइकमान से सिगनल मिलने के बाद ही नयी कमेटी बात कही हो,लेकिन हाइकमान को अंधकार में रखा गया.उन्हें इस बात की जानकारी नहीं दी गयी कि जिन समर्थकों को अहम जिम्मेदारी सौंपी जा रही है वो आखिर क्या करते हैं और उनकी पहचान क्या है. इस बाबत विकास सरकार से उनके मोबाइल फोन पर संपर्क करने की काफी कोशिश की गयी लेकिन उनके मोबाइल का स्वीच ऑफ होने की वजह से संपर्क नहीं हो सका.