एफआइआर करानेवाले छात्र के साथ आयी भाजपा

सिलीगुड़ी: सोशल साइट फेसबुक पर एक कविता पोस्ट कर धार्मिक भावना को आघात पहुंचाने के मामले में सियासत गरमाने लगी है. आरोपी कवि श्रीजातो बनर्जी के विरुद्ध सिलीगुड़ी में एफआइआर करनेवाले एक छात्र अर्णव सरकार को कानूनी सहयोग करने के लिए अब भाजपा भी मामले में कूद पड़ी है. विदित हो कि दो दिन पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2017 8:28 AM

सिलीगुड़ी: सोशल साइट फेसबुक पर एक कविता पोस्ट कर धार्मिक भावना को आघात पहुंचाने के मामले में सियासत गरमाने लगी है. आरोपी कवि श्रीजातो बनर्जी के विरुद्ध सिलीगुड़ी में एफआइआर करनेवाले एक छात्र अर्णव सरकार को कानूनी सहयोग करने के लिए अब भाजपा भी मामले में कूद पड़ी है.

विदित हो कि दो दिन पहले छात्र ने जब सिलीगुड़ी के साइबर क्राइम थाने में कवि के विरुद्ध जब एफआइआर दायर कराया था, तो कवि श्रीजातो के समर्थन में माकपा के छात्र संगठन एसएफआइ और युवा संगठन डीवाइएफआइ ने सड़क पर उतर कर अभिव्यक्ति की आजादी का नारा लगाया था. अब भाजपा के लीगल सेल के वकीलों ने आरोपी कवि को जल्द गिरफ्तार करने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. इसके तहत डिप्टी पुलिस कमिश्नर इंद्र चक्रवर्ती को वकीलों के एक प्रतिनिधि दल ने ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन स्वीकार कर श्री चक्रवर्ती ने जल्द कार्रवाई करने का आश्वान भाजपाइयों को दिया.

फेसबुक पर विवादित कविता पोस्ट करनेवाले कवि श्रीजातो और उनका समर्थन करनेवालों पर सवाल खड़ा करते हुए भाजपा के लीगल सेल के युवा कार्यकर्ता सह वकील चिरंजीत साहा ने कहा कि अगर सोशल साइट पर पोस्ट की गयी कविता धार्मिक भावनाओं को आघात करनेवाली नहीं है, तो वे लोग उसी कविता को अपनी मां-बहन और बेटियों के सामने पढ़ें. अगर वो सच्चे हिंदुस्तानी हैं, तो पहले कविता अपने परिजनों के सामने पढ़ कर सुनाये. लीगल सेल के संयोजक पार्थ पाल ने कहा कि छात्र अर्णव सरकार को उसके साहस के लिए भाजपा का लीगल सेल हर तरह से कानूनी सहयोग करेगा. इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता व अधिवक्ता नृपेन दास, सुशील मित्तल, युवा नेता अभिजीत राय चौधरी समेत बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

दूसरी तरफ कवि के समर्थन में एकबार फिर वामपंथी सड़क पर उतरे. सिलीगुड़ी के माकपा विधायक सह मेयर अशोक भट्टाचार्य, माकपा के दार्जिलिंग जिला के सचिव जीवेश सरकार व अन्य वामपंथी नेताओं के अगुवाई में जिला पार्टी मुख्यालय अनिल विश्वास भवन से शहर में प्रतिवाद रैली निकाली गयी. वाम मोरचा का कहना है कि श्रीजातो को जबरन कानूनी पेच में फंसाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version