सॉल्टलेक से हटायी गयीं अवैध दुकानें

कोलकाता: विधाननगर के इस्टर्न जोनल चैनल संलग्न इलाके में सौंदर्यीकरण का काम पूरा करने के लिए सोमवार को वहां से अवैध अतिक्रमण हटाया गया. आरोप है कि उक्त इलाके में कुछ दुकानदार अवैध तरीके से दुकान बना कर चला रहे थे. उक्त दुकान में अवैध गतिविधियां होने की भी शिकायत थीं. उक्त शिकायत पर सॉल्टलेक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2017 6:34 AM
कोलकाता: विधाननगर के इस्टर्न जोनल चैनल संलग्न इलाके में सौंदर्यीकरण का काम पूरा करने के लिए सोमवार को वहां से अवैध अतिक्रमण हटाया गया. आरोप है कि उक्त इलाके में कुछ दुकानदार अवैध तरीके से दुकान बना कर चला रहे थे. उक्त दुकान में अवैध गतिविधियां होने की भी शिकायत थीं.
उक्त शिकायत पर सॉल्टलेक के सीएल ब्लॉक संलग्न इलाके में विधाननगर नगर निगम की ओर से सोमवार को अवैध दुकानों को हटाने का काम आरंभ किया गया. इस पर स्थानीय दुकानदारों ने विधाननगर नगर निगम के मेयर सब्यसाची दत्त को बाधा दिया. घटना की सूचना पाकर विधाननगर पूर्व थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. मेयर को बाधा देने के आरोप में एक दुकानदार रमेश साव को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद नगर निगम के कर्मचारियों ने उक्त अवैध दुकानों को वहां से हटाया.

इस संबंध में मेयर सब्यसाची दत्त ने बताया कि अवैध दुकानों की वजह से वहां राज्य सरकार के उन्नयन दफ्तर के सौंदर्यीकरण की योजना पूरा नहीं हो पा रहा था. सौंदर्यीकरण का काम पूरा करने के लिए वहां से अवैध दुकानों को हटाया गया है. विधाननगर नगर निगम के चेयरपर्सन कृष्णा चक्रवर्ती ने बताया कि उक्त इलाके में दुकान चलाने वाले दुकानदारों के परिवार को आर्थिक मदद दी जायेगी, लेकिन वहां की सभी अवैध दुकानों को हटाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version