सिटी सेंटर की पेशकश ‘25 का धमाका’
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी सिटी सेंटर ने हाल ही में अपनी दूसरी सालगिरह मनायी है. इसके लिए सिटी सेंटर ने सिलीगुड़ी व पहाड़ के समस्त लोगों के असीम स्नेह व प्रेम हेतु आभार प्रकट किया है. वर्ष 2011 में अपने ‘25 का धमाका’ पेशकश की अपार सफलता व आम जनों के अनुरोध पर इस बार भी […]
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी सिटी सेंटर ने हाल ही में अपनी दूसरी सालगिरह मनायी है. इसके लिए सिटी सेंटर ने सिलीगुड़ी व पहाड़ के समस्त लोगों के असीम स्नेह व प्रेम हेतु आभार प्रकट किया है.
वर्ष 2011 में अपने ‘25 का धमाका’ पेशकश की अपार सफलता व आम जनों के अनुरोध पर इस बार भी सिटी सेंटर 1 मई से 15 मई तक फिर ‘धमाका 25 का’ पेश करने जा रहा है. आप सिटी सेंटर के आयनॉक्स में फिल्म देखने व मुंह में पानी ला देने वाले स्वादिष्ट व्यंजनों का हैंग आउट में सिर्फ 25 रुपये में मजा ले सकते हैं. रोज सीटी सेंटर आए और भरपूर लुत्फ उठाये.