एनएचपीसी ने दी 123 छात्रों को छात्रवृत्ति
सिलीगुड़ी. तीस्ता लो डैम-IVपावर स्टेशन, एनएचपीसी लिमिटेड सीएसआर और एसडी योजना के तहत पावर स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों में कई विकासोन्मुखी काम कर रहा है. वित्तीय वर्ष 2016-17 में एनएचपीसी की छात्रवृत्ति योजना के तहत मंगलवार को तीस्ता लो डैम-IV पावर स्टेशन ने कलिम्पोंग अंचल, मंगपू अंचल तथा कार्सियांग अंचल के 11 विद्यालयों में […]
सिलीगुड़ी. तीस्ता लो डैम-IVपावर स्टेशन, एनएचपीसी लिमिटेड सीएसआर और एसडी योजना के तहत पावर स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों में कई विकासोन्मुखी काम कर रहा है. वित्तीय वर्ष 2016-17 में एनएचपीसी की छात्रवृत्ति योजना के तहत मंगलवार को तीस्ता लो डैम-IV पावर स्टेशन ने कलिम्पोंग अंचल, मंगपू अंचल तथा कार्सियांग अंचल के 11 विद्यालयों में अध्ययनरत पहली से 12वीं कक्षा तक के 123 मेधावी व निर्धन छात्रों को 6000 से लेकर 10,000 रुपये तक की राशि छात्रवृत्ति के रूप में चेक से दी.
पावर स्टेशन द्वारा इस वित्तीय वर्ष में छात्रवृत्ति के रूप में आठ लाख 50 हजार रुपये दिये गये. जिन विद्यालय के छात्रों को छात्रवृत्ति दी गयी, उनमें कलिम्पोंग अंचल का जरायटार प्राइमरी स्कूल, माकुम गांव प्राइमरी स्कूल, पंबू प्राइमरी स्कूल व फंगटार प्राइमरी स्कूल, मंगपू अंचल का लाटपंचर हाइस्कूल, सिटौंग ट्राइबल एमएसके, कर्मठ फॉरेस्ट विलेज प्राइमरी स्कूल, काडूंग फॉरेस्ट विलेज प्राइमरी स्कूल, लंकू प्राइमरी स्कूल व कालीझोड़ा प्राइमरी स्कूल और कार्सियांग अंचल का पंचबट्टी उच्च माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं.