Advertisement
आखिरकार स्वीकार हुआ सुजय घटक का इस्तीफा
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के अंतर्गत तीन नंबर बोरो कमेटी चेयरमैन का चुनाव फिर से होगा. इसके लिये 11 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गयी है. यह जानकारी सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने दी है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का ऐलान किया है. कांग्रेस के […]
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के अंतर्गत तीन नंबर बोरो कमेटी चेयरमैन का चुनाव फिर से होगा. इसके लिये 11 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गयी है. यह जानकारी सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने दी है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का ऐलान किया है. कांग्रेस के निर्णय से यह साफ हो गया है कि टॉस के जरिए ही तीन नंबर बोरो कमेटी के चेयरमैन का चुनाव होगा.
सिलीगुड़ी नगर निगम के तीन नंबर बोरो कमेटी को लेकर गठबंधन साथी कांग्रेस और वाम मोरचा के बीच तनातनी बढ़ रही है. वाम बोर्ड के पक्षपातपूर्ण रवैये से गुस्सा कर सुजय घटक ने तीन नंबर बोरो कमिटी चेयरमैन के पद से इस्तीफा दिया था. शुक्रवार को मेयर परिषद की बैठक में उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया. अब 11 अप्रैल को नये चेयरमैन के चुनावका निर्णय लिया गया है. सुजय घटक का आरोप था कि वाम बोर्ड विकास कार्यों में काफी बाधा उत्पन्न कर रही है.
बोरो कमेटी के अंतर्गत सभी वार्ड के पार्षदों की सर्वसम्मति से बोरो कार्यालय को अन्यत्र ले जाने का प्रस्ताव दिया गया था. इसके अतिरिक्त बोरो कमिटी में सफाई सहित कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने आदि की कई मांगें रखी गयी,लेकिन मेयर ने इस पर ध्यान नहीं दिया.
कार्य ना कर पाने की वजह से ही चेयरमैन पद छोड़ने का निर्णय उन्होंने लिया. उनके इस्तीफा देने के बाद सिलीगुड़ी की राजनीति में हलचल तेज हुयी थी. मेयर ने फैसले पर पुर्नविचार करने का सुझाव सुजय घटक को दिया था. जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि अच्छी तरह से सोचने के बाद ही यह कदम उठाया है और अब उसे वापस लेने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता. पिछले तीन महीने से तीन नंबर बोरो कमिटी इलाके की नागरिक सेवा ठप है.
31 मार्च को वित्तीय वर्ष समाप्त हो गया. वादे के मुताबिक मेयर ने शुक्रवार को तीन नंबर बोरो कमेटी पर निर्णय ले लिया है. सिलीगुड़ी नगर निगम कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मेयर अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि आज सुजय घटक का इस्तीफा मंजूर किया गया है. नियमानुसार 15 दिन के अंदर नये चेयरमैन का चुनाव होना है.11 अप्रैल को तीन नंबर बोरो कमेटी के चेयरमैन पद का चुनाव कराया जायेगा.मेयर अशोक भट्टाचार्य ने फिर से कहा कि इसको लेकर कांग्रेस के साथ विचार-विमर्श किया जायेगा. कांग्रेस के बिना बोरो कमिटी को अपने अधीन रखना वामो के लिये संभव भी नहीं है.
टॉस की संभावना बढ़ी: तीन नंबर बोरो कमिटी के राजनीतिक आंकड़े पर गौर करें तो टॉस के माध्यम से ही चेयरमैन का चुनाव होने की संभावना अधिक है. सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24 और 28 ,कुल दस वार्डों को लेकर तीन नंबर बोरो कमेटी का गठन हुआ है. बीते नगर निगम चुनाव में तीन नंबर बोरो कमिटी के अंतर्गत माकपा को चार 19, 22, 24 और 28 पर जीत मिली थी. जबकि वार्ड नंबर 17, 18, 20 और 23 पर तृणमूल ने कब्जा जमाया. वार्ड नंबर 16 और 21 कांग्रेस की झोली में चला गया. निगम बोर्ड गठन के बाद 16 नंबर वार्ड के कांग्रेस पार्षद सुजय घटक उर्फ काला वाम मोरचा के समर्थन से तीन नंबर बोरो कमिटी के चेयरमैन चुने गये थे. इसबीच,11 अप्रैल को चेयरमैन के चुनाव में हिस्सा नहीं लेने के ऐलान से कांग्रेस ने सस्पेंस बढ़ा दिया है. आंकड़ो के हिसाब से कांग्रेस के हिस्सा नहीं लेने से तृणमूल के चार और माकपा के चार वार्ड ही बचे हैं. दोनों पार्टी चुनाव में हिस्सा लेगी. तृणमूल अपने उम्मीदवार और माकपा अपने उम्मीदवार का समर्थन करेगी. नियमानुसार बोरो कमिटी के चेयरमैन चुनाव में टाइ की स्थिति उत्पन्न होने पर टॉस से चेयरमैन का चयन होता है.
कांग्रेस को समझना मुश्किल-तृणमूल : सिलीगुड़ी नगर निगम की विरोधी दल तृणमूल का कहना है कि कांग्रेस को समझना मुश्किल है. पहले वामो बोर्ड का समर्थन कर तीन नंबर बोरो पर कब्जा किया. फिर इस्तीफा दे दिया. उसके बाद दोस्ती दिखाकर वाम बोर्ड द्वारा प्रस्तावित बजट 2017-18 का समर्थन किया. अब फिर तीन नंबर बोरो कमिटी के चेयरमैन चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का ड्रामा जारी है.
क्या कहती है कांग्रेस : कांग्रेस पार्षद दल के नेता सुजय घटक उर्फ काला ने बताया कि इस संबंध में पार्टी स्तर पर चरचा नहीं हुयी है. कांग्रेस चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी. तीन नबंर बोरो कमेटी के अंतर्गत दस वार्डों में से दो (16, 21) कांग्रेस के अधीन है. कई बार ध्यान आकर्षित करने के बाद भी कांग्रेस के साथ मेयर का व्यवहार करीब एक सा ही है. जहां तक विचार-विमर्श का प्रश्न है तो कांग्रेस सिलीगुड़ी के हित में मेयर के साथ विचार-विमर्श करने को तैयार है और इससे पहले भी कर चुकी है. प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व से मिली सलाह के अनुसार सिलीगुड़ी के हित के लिये कांग्रेस एक इंच भी जमीन नहीं छोड़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement