तृकां की हिंसक राजनीति के विरूद्ध माकपाई हुए ‘लाल’
सिलीगुड़ी : पूरे बंगाल में ही तणमूल कांग्रेस (तृकां) की कथित हिंसक राजनीति के विरूद्ध शनिवार को एकबार फिर पूरे राज्य भर में माकपायी ‘लाल’ हो उठे. आज कोलकाता में माकपा नेता-कार्यकर्ताओं पर हुए हिंसक हमले की घटना के विरोध में सिलीगुड़ी में भी माकपा समर्थकों ने धिक्कार रैली निकाली और विरोध प्रदर्शन किया. यह […]
सिलीगुड़ी : पूरे बंगाल में ही तणमूल कांग्रेस (तृकां) की कथित हिंसक राजनीति के विरूद्ध शनिवार को एकबार फिर पूरे राज्य भर में माकपायी ‘लाल’ हो उठे. आज कोलकाता में माकपा नेता-कार्यकर्ताओं पर हुए हिंसक हमले की घटना के विरोध में सिलीगुड़ी में भी माकपा समर्थकों ने धिक्कार रैली निकाली और विरोध प्रदर्शन किया.
यह धिक्कार रैली माकपा के दार्जिलिंग जिला कमेटी के सचिव जीवेश सरकार के अगुवायी में जिला पार्टी मुख्यालय अनिल विश्वास भवन के सामने हिलकार्ट रोड से शुरू हुई जो हाशमी चौक सेवक मोड़, एयरव्यू मोड़ की परिक्रमा करते हुए वापस पार्टी कार्यालय में पहुंचकर समाप्त हुई. रैली के शुरूआत से पहले श्री सरकार ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता परिवर्तन के बाद से ही तृकां ने राज्य भर में हिसंक राजनीति शुरू की है.
लेकिन अब तृकां की यह खूनी राजनीति माकपायी बर्दाश्त नहीं कर सकते. उन्होंने बताया कि कोलकाता में एकबार फिर आंदोलनकारी माकपा समर्थकों पर तृकां ने हिंसक हमला किया है. जिसमें माकपा के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता विकास भट्टाचार्य जहां गंभीर रूप से जख्मी हुए है वहीं, दर्जनों कार्यकर्ता और समर्थक आंशिक रूप से घायल हुए हैं. आज के विरोध प्रदर्शन के दौरान शहर में बड़ी संख्या में माकपा के नेता, कार्यकर्ता के अलावा युवा, महिला व छात्र विंग के कार्यकर्ता भी शामिल हुए.