22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी विधानसभा की वोटर लिस्ट में बड़ी गड़बड़ी : विमलेश

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए 2017 की जारी की गयी वोटर लिस्ट में बड़ी गड़बड़ी हुई है. यह दावा है कांग्रेस के दार्जिलिंग जिला के महासचिव विमलेश मल्लिक का. उन्होंने सिलीगुड़ी महकमा प्रशासन पर वोटर लिस्ट हिंदी में प्रकाशित न करके तकरीबन 40 हजार हिंदीभाषियों की उपेक्षा करने का भी आरोप लगाया है. सोमवार […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए 2017 की जारी की गयी वोटर लिस्ट में बड़ी गड़बड़ी हुई है. यह दावा है कांग्रेस के दार्जिलिंग जिला के महासचिव विमलेश मल्लिक का. उन्होंने सिलीगुड़ी महकमा प्रशासन पर वोटर लिस्ट हिंदी में प्रकाशित न करके तकरीबन 40 हजार हिंदीभाषियों की उपेक्षा करने का भी आरोप लगाया है.

सोमवार को श्री मल्लिक की अगुवाई में कांग्रेसियों के एक प्रतिनिधिदल ने सिलीगुड़ी महकमा शासक (एसडीओ) हरिशंकर पणिक्कर को उनके दफ्तर में एक ज्ञापन सौंपकर वोटर लिस्ट में कई तरह की गड़बड़ी से रूबरू कराया. श्री मल्लिक का कहना है कि इसबार वोटर लिस्ट केवल बांग्ला में जारी की गयी है. हिंदी और अंगरेजी भाषा में भी वोटर लिस्ट जारी की जानी थी. उनका कहना है कि हिंदी भाषा में वोटर लिस्ट प्रकाशित न करके प्रशासन ने हिंदीभाषियों की उपेक्षा की है.

उन्होंने एक आंकड़े के हवाले से कहा कि सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र में तकरीबन 40 हजार हिंदीभाषी रहते हैं. अधिकांश हिंदीभाषी जनता बांग्ला पढ़ने में सक्षम नहीं हैं. साथ ही बांग्ला में जो लिस्ट जारी की गयी है, वह भी इतने छोटे अक्षरों में है कि उसे पढ़ने के लिए लोगों को मैग्नीफाइंग ग्लास का सहारा लेना पड़ेगा. मतदाताओं के नाम के साथ लगे फोटो भी इतने धुंधले हैं कि मतदाता अपना चेहरा खुद नहीं पहचान सकते.

कांग्रेसियों ने बीते वर्ष 2016 में जारी हुई वोटर लिस्ट भी एसडीओ को सौंपकर इसबार हुई गड़बड़ियों को रेखांकित किया. श्री पणिक्कर ने भी 2016 और इसबार की वोटर लिस्ट देखकर गड़बड़ी होने की बात स्वीकार की. साथ ही उन्होंने ज्ञापन स्वीकार कर जल्द वोटर लिस्ट को सही करने का आश्वासन दिया. कांग्रेसियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वोटर लिस्ट जल्द सही नहीं की गयी तो वहत्तर आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा. विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के तीन ब्लॉक के अध्यक्ष राजेश यादव, तपन पाइन, राजीव पाठक के अलावा कांग्रेस के छात्र परिषद के टाउन अध्यक्ष शहनवाज हुसैन समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें