कुलीपाड़ा इलाके में निगम के टाइम नल में पाइप लगाकर पेयजल को एक भवन के अंदर ले जाया जा रहा है. पूछने पर संबंधित मकान के मालिक जाफर अली नूरी ने बताया कि यह उनका अपना मकान नहीं, बल्कि मदरसा सह मस्जिद है. यहां करीब 75 शिक्षार्थी शिक्षा ग्रहण करते हैं. इसके अतिरिक्त लोग नमाज भी अदा करते हैं. टाइम नल नगर निगम की ओर से लगाया गया है. करीब दो वर्ष पहले नल का पाइप टूट गया और पानी सीधे नाले में बहने लगा. पेयजल की बर्बादी को रोकने के लिए टैप लगाने का आग्रह कई बार स्थानीय वार्ड पार्षद से किया गया, लेकिन वर्षों तक नल की स्थिति वैसी ही रही.
बाद में मदरसा संचालन कमिटी के सचिव ने पाइप लगाकर पानी को भीतर कर लेने का मशविरा दिया. इसके बाद एक पाइप खरीदकर बरबाद हो रहे पेयजल को मदरसे के अंदर कर लिया गया. पाइप टूटने की वजह से जो पानी पहले बरबाद होता था, अब वह मदरसे के शिक्षार्थी और नमाज अदा करने आये लोग उपयोग करते हैं. इस संबंध में मदरसा संचालन कमिटी के सचिव से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया.
सिलीगुड़ी नगर निगम के पेयजल विभाग के मेयर परिषद सदस्य शरदेंदु चक्रवर्ती ने बताया वे इस मामले से अनभिज्ञ है. कल ही एक विभागीय टीम जांच के लिए कुलीपाड़ा जायेगी. पता लगाने के बाद ही मामले पर विचार किया जायेगा.